चमोली :  परखाल–जुनेर -सिलोडी-सणकोट मार्ग अवरुद्ध ,जुनेर गावं में दोपहिया वाहन बोल्डर की चपेट में

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
चमोली :  नारायणबगड़, चमोली-लगातार हो रही बारिश से पहाड़ों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जगह-जगह भूस्खलन होने से मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। नारायणबगड़ प्रखंड के कई क्षेत्रों में देर रात भारी वर्षा के कारण परखाल–ईडा–सणकोट मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं दिवार–पैया क्षेत्र में भी भारी नुकसान की सूचना है। भिरगुया के पास सड़क पूरी तरह वाशआउट हो चुकी है।दूसरी ओर जुनेर गांव में भूस्खलन से बोल्डर सड़क पर आ गिरे जिससे कई दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। ग्रामीणों द्वारा बोल्डर हटाने का प्रयास किया जा रहा है।
क्षतिग्रस्त वाहनों में
•मनीष बिष्ट (पुत्र भवान सिंह)
•सूर्य प्रकाश (पुत्र रामलाल) के वाहन शामिल हैं।वाहन स्वामियों का कहना है कि उनकी गाड़ियों को हुए नुकसान का प्रशासन द्वारा उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए।

Related Articles

हिन्दी English