चमोली : नदी में गिरी गाय,  फिर ठण्ड से भी उसको बचाया आग जलाकर, बे जुबान की मित्र बनी पुलिस 

ख़बर शेयर करें -
चजोली : जनपद चमोली में लगसीधार के पास एक गाय के नदी में गिरने की सूचना पर SDRF उत्तराखण्ड पुलिस टीम द्वारा तुरन्त घटनास्थल पर पहुंचकर अथक प्रयासों से बेजुबान को सकुशल रेस्क्यू किया गया और ठंड से ठिठुर रही गाय को अलाव जलाकर राहत पहुंचाई गई।

Related Articles

हिन्दी English