चमोली : थराली के रहने वाले बाग़ सिंह शहीद, श्रीनगर-लेह हाईवे पर अपना फर्ज निभाते हुए शहीद

ख़बर शेयर करें -

चमोली : श्रीनगर-लेह हाईवे पर अपना फर्ज निभाते हुए 9 गढ़वाल राइफल, ग्राम कांडे, तहसील थराली, जिला चमोली, उत्तराखंड निवासी वीर सपूत बाग़ सिंह के शहीद होने की खबर आ रही है. देश की रक्षा के लिए अदम्य साहस एवं शौर्य का परिचय देने वाले सैन्यधाम के हमारे वीर शहीद को कोटिशः नमन।एक और देवभूमि के लाल ने देश के नाम अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है. वहीँ बाग़ सिंह की खबर सुनकर क्षेत्रवासियों में शोक की लहर है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जवान के शहीद होने पर नमन किया है. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने भी फेसबुक पोस्ट कर दुःख ब्यक्त किया है और शहीद को श्रद्धांजलि दी है शहीद को.

ALSO READ:  उत्तराखण्ड के लोक साहित्य को डिजिटल स्वरूप में किया जाएगा संरक्षित - CM धामी

Related Articles

हिन्दी English