मुंबई जा रहे थे 3 नाबालिक हीरो बनने, चंबा पुलिस ने रात ने पकड़ लिया किया सुपुर्द परिजनों के



- तीन_नाबालिग_को_रात्री_में_चंबा_पुलिस_द्वारा_चंबा
चंबा: टिहरी जिले की चंबा की घटना है. बाजार में गश्त पार्टी ने सूचना मिलने पर पकड़ा जो घर से भागकर हीरो बनने की चाहत में मुंबई जाना चाह रहे थे ।तीनों को थाने लाकर परिजनों को बुलाकर सुपुर्द किया. सभी अभिभावकों से टिहरी पुलिस की अपील बच्चों को समय समय पर करते रहें मोटीवेशन. बच्चे आपके भविष्य की पूंजी हैं टिहरी पुलिस ने करवायी बच्चों की काउंसलिंग..
अवगत कराना है कि रात्री 27.अगस्त.2025 को रात्री गश्त के दौरान सूचना पर चंबा पुलिस को तीन नाबालिग चंबा बाजार में वाहन के इंतजार में एक दुकान के पीछे छुप कर बेठे थे. तभी चंबा पुलिस गश्त पार्टी ने सूचना पर ईन तीनों को पकड़ा एवं पूछताछ की तब जानकारी हुई कि तीनों अपने घर से भागकर हीरो बनने की चाहत में घर से भागकर मुंबई जाने के लिए निकले हैं.चंबा. पुलिस ने तीनों को पकड़ कर थाने लाकर तीनों के परिजनों को सूचित किया एवं तीनों बच्चों को समझाकर काउंसिलिंग करवायी गयी.एवं परिजनों के सुपुर्द किया
पुलिस टीम-
1 अ.उ.नि तेजपाल सिंह।
2 हे.कानि.अनिल
3 हे.कानि.मनीष
4 कानि.रोहित