रायवाला थाना अंतर्गत चक जोगीवाला में दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग, बुजुर्ग व्यक्ति लूटा गया, CCTV में कैद तस्वीरें

ऋषिकेश : चक जोगीवाला में भी चैन सनैचिंग होने लगी अब..इस घटना ग्रामीण खौफ में हैं. शुक्रवार दोपहर चकजोगीवाला में एक दुकान में बैठे 59 वर्षीय बुजुर्ग, रघुवीर सिंह, को दो बाइक सवार युवकों ने निशाना बनाकर उनकी सोने की चेन छीन ली। पीड़ित ने पुलिस को घटना की सूचना दी और अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। चोरों की तस्वीर CCTV में कैद हुई है. देखते हैं रायवाला पुलिस पकड़ पाती है या नहीं ?
घटना के समय रघुवीर सिंह दुकान में अकेले थे जब दो युवक बाइक पर आकर रुके और उनसे सामान मांगने लगे। जैसे ही बुजुर्ग सामान लाने के लिए पीछे मुड़े, उनमें से एक युवक ने पीछे से उनकी सोने की चेन पर झपट्टा मार लिया। दोनों युवक बिना नंबर प्लेट वाली बाइक पर सवार होकर मशरूम फैक्ट्री वाली रोड से फरार हो गए।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं ताकि आरोपियों का सुराग मिल सके। चकजोगीवाला क्षेत्र में एक तरफ बडकोट रेज से सटा जंगल है और दूसरी तरफ गांव है। इस क्षेत्र में अनजान लोगों का आवागमन बना रहता है और यहाँ एक शराब ठेका भी है, जहाँ शराबी जंगल में बैठकर शराब पीते हैं।इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग इस घटना के बाद से भयभीत हैं और पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।पुलिस का कहना है कि वे जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं और इस क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की योजना भी बना रहे हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।