ऋषिकेश : पूर्व पार्षद हरीश तिवाड़ी के घर के ऊपर मुमटी में आकाशीय बिजली गिरी


ऋषिकेश : रविवार सुबह 7:30 के आसपास बनखंडी में पूर्व पार्षद हरीश तिवाड़ी के घर के ऊपर बनी मुमटी पर आकाशीय बिजली गिरने की घटना हुई घटना के समय घर पर पूरा परिवार था आसमान में लगातार आकाशीय बिजली के धमाकों गड़गड़ाहट हो रही थी उसी दौरान सुबह के साढ़ेसात 7:30 के आसपास घर के ऊपर जोर का धमाका हुआ पूरा घर पर जोर का झटका लगा टीवी के पास लगे सेटबॉक्स का प्लग बीच मे दो भागो में बट गया तथा लगातार चिंगारी निकलने लगी था छत पर लगी लाइटे अपने आप जलने और भुझने लगी पूरा परिवार सुबह सुबह एकदम सहम गया और समझ नही आ रहा था की क्या हो गया क्योकि घर के आसपास बेहद ही तेज रोशनी के साथ गड़गड़ाहट हुई और घर मे जोर का झटका महसूस हुआ स्थिति सामान्य होने पर परिवार ने छत पर जा के देखा तो मुमटी के एक हिस्से पर आकाशीय बिजली का अटेक हो रखा था मुमटी का एक हिस्सा आकाशीय बिजली की चपेट में आने के बाद चुरा चुरा हो रखा था तथा उसके टुकड़े आस पास के घरों पर बिखरे पड़े थे परिवार के बच्चे डरे और सहमे हुए थे क्योंकि ऐसा मंजर उन्होंने अपनी आंखों से पहली बार देखा था। आकाशीय बिजली के अटेक से घर के पंखे ,ऐसी,सहित काफी इलेक्ट्रिक समान जलकर खराब हो गए पूर्व पार्षद के घर के आसपास भी अनेक लोगों के इलेक्ट्रिक उपकरण जलकर खराब हो गए इस वर्ष इस तरह की आकाशी बिजली के प्रकोप से जनता के मन मे काफी डर व्याप्त हो रखा है खासकर छोटे उम्र के बच्चों में तो डर काफी देखा जा रहा है।
