यूपी : सुल्तानपुर में घासीगंज वार्ड स्थित मौहरिया रोड पर ई रिक्शा चालक का कारनामा…CCTV फुटेज आई सामने

ख़बर शेयर करें -
  • ऐसे ही लोग आगे चलकर बड़ी घटना को दे देते होंगे अंजाम.. देखिये सी सी टीवी फुटेज..
दीपांकुश चित्रांश क़ी रिपोर्ट…खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ घासीगंज वार्ड स्थित मौहरिया रोड का एक सी सी टी वी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,जिसमें आप एक ई रिक्शा वाले क़ी करतूत साफ देख सकते हैं,मामला मौहरिया रोड पर स्थित  मौला बाबा मजार के सामने रोड पर स्थित एक मकान का है, मकान रोड पर स्थित होने क़ी वजह से मकान मालिक उसमे अपना छोटा सा व्यापार चलाता है,वायरल सी सी टी वी फुटेज बीती 21 जून भोर के समय का बताया जा रहा है,सी सी टी वी फुटेज के अनुसार सड़क सुनसान देखते हुए एक ई रिक्शा चालक सड़क पर अपना ई रिक्शा खड़ा करने के बाद मकान के पास आता है और मौका देखकर चैनल में हाथ डालकर दूकान से कीमती कीमती सामान निकालकर रफूचक्कर हो जाता है,बात यहाँ खत्म नहीं होती है,सोचने वाली बात ये है कि ई रिक्शे वाले को तनिक भी खौफ नहीं लगा कि मेंन रोड पर इस तरह कि हरकत करना उचित नहीं है जिस रोड पर कभी भी कोई भी आ जा सकता है, आपको बता दें इसी तरह के लोग छोटी छोटी घटना करते करते माहिर हो जाते हैं और एक दिन बड़ी घटना को अंजाम देने में पीछे नहीं हटते।
बैरहाल मकान मालिक प्रदीप कुमार ने बताया है कि मैं मौहरिया दरगाह मौला बाबा के ठीक सामने का निवासी हूँ,बीती 21 जून क़ी भोर में समय लगभग 4:30 बजे से 5:01 बजे के बीच चोरी होती है,जो कि हमारे घर में लगे सी सी टी वी कैमरे में घटना कैद हुई है,जिसमें एक व्यक्ति ई रिक्शा से आता है और हमारे घर के चैनल के अंदर से कीमती सामान चोरी कर लेता है,प्रदीप कुमार ने आगे बताया कि इस घटना क़ी सुचना सम्बंधित थाने में दे दी गई है।

Related Articles

हिन्दी English