युपी :  सुल्तानपुर एन एच 330 बीच हाइवे पर गरीब खच्चर गाड़ी वाले क़ी दबंग द्वारा बेरहमी से पिटाई का CCTV फुटेज वायरल

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • क्या किसी गरीब को सड़क पर चलने कि ये सजा मिलेगी अब..!!

दीपांकुश चित्रांश क़ी रिपोर्ट…खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ सोसल मीडिया पर एक दबंग व्यक्ति क़ी निर्दयता क़ी सी सी टी वी फुटेज खूब जमकर वायरल हो रही है हाँलाकि नेशनल वाणी इस वायरल सी सी टी वी फुटेज क़ी पुष्टि नहीं करता है लेकिन वीडियो में दबंग द्वारा एक गरीब के साथ क़ी जा रही निर्दयता क़ी घोर निंदा करता है,सम्बंधित पुलिस को जांच कर मामले में कठोर कार्यवाही करनी चाहिए।  आइये आपको मिली जानकारी व वायरल हो रहे सी सी टी वी फुटेज के अनुसाऱ बता दें कि एक बेखौफ़ दबंग ने एक गरीब खच्छर गाड़ी वाले को बीच सड़क पर जमकर पीटा है, जिसका सी सी टी वी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,फुटेज बीती 6 जून का बताया जा रहा..सी सी टी वी फुटेज देखने के बाद आप खुद कहेँगे कि इस दबंग को किसी का खौफ व किसी का अब डर नहीं रहा,क्या पुलिस.. क्या प्रशासन कोई मायने नहीं रखता इस व्यक्ति के लिए। एक बड़ी बात और ये कि बीच हाइवे पर एक गरीब पिटता रहा और पुलिस भी नहीं पहुंची मौके पर,जबकि ये घटना चौकी के बगल क़ी ही बताई जा रही है,पुलिस चौकी बगल में होने के बावजूद सरेआम किसी गरीब को इस तरह से बीच हाइवे पर पीटने को क्या कहेँगे आप…? फुटेज में आप साफ देख सकते कि खच्छर घोड़ा गाडी वाले ने अपनी गाड़ी पर अपना छोटा सा मासूम बच्चा भी बिठा रखा है,बावजूद इसके भी दबंग व्यक्ति को जरा सी भी नहीं आई रहम,ऐसे में..इस गरीब क़ी क्या रही होगी गलती कि उसको पुलिस चौकी के सामने ही बीच हाइवे पर भरी बाजार में उसके मासूम से बच्चे के सामने ही डंडे से बेतहाशा पीट दिया गया..! जानकारी के अनुसार देहात कोतवाली क्षेत्र स्थित एन एच 330 पर प्रतापगंज पुलिस चौकी के बगल बीच हाइवे क़ी ये घटना बताई जा रही है।

ALSO READ:  आबकारी टीम ऋषिकेश का छापा गोविन्द नगर इलाके में, महिला अभियुक्ता गिरफ्तार

Related Articles

हिन्दी English