ऋषिकेश : CCRO ने सेवा पखवाड़े के अंतर्गत रक्तदान शिविर किया आयोजित, 22 लोगों ने किया रक्तदान

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : CCRO ने सोमवार को सेवा पखवाड़े के अंतर्गत रक्तदान शिविर  आयोजित किया राजकीय चिकित्सालय में। इस दौरान 22 लोगों ने किया रक्तदान।

आपको बता दें 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के दिन से 2 अक्टूबर तक चलना है पखवाड़ा। इसी सेवा पखवाड़े के अंतर्गत अपराध नियंत्रण एवं अनुसंधान संगठन (CCRO) जिला के अंतर्गत ऋषिकेश विधानसभा में एसपीएस राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में आयोजन किया गया, जिसमें 22 यूनिट रक्त दान जर महादान गया।

सोमवार को ऋषिकेश में एसपीएस चिकित्सालय में आयोजित शिविर का चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर प्रदीप कुमार चंदोला, प्रभारी डा मुकेश पांडे ने शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा कि कोरोना काल के बाद देश में डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियां तेजी के साथ फैल रही है। जिसके कारण काफी संख्या में लोग उक्त बीमारियों से पीड़ित हैैंैं। इस दौरान लोगों को रक्त की काफी आवश्यकता पड़ रही है। जिसे देखते हुए सरकार की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस 17 से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक सेवा पखवाडा मनाया जा रहा है। इसी के चलते आज ऋषिकेश में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। ब्लड बैंक प्रभारी मुकेश पांडे ने बताया कि शिविर में लगभग 40 लोगों ने अपना पंजीकरण कराया था। लेकिन चेकअप करने के बाद 22 लोग योग्य निकले। किसी में हीमोग्लोबिन कम निकला तो किसी का बीपी कम निकला।

ALSO READ:  देहरादून : रेरा की समीक्षा बैठक...3 वर्ष से अधिक (2022 से पूर्व के) पेंडिंग है पहले  उनको प्रायोरिटी के आधार पर शीघ्रता से निस्तारित करें :CS

इस दौरान अपराध नियंत्रण एवं अनुसंधान संगठन (CCRO) के जिला अध्यक्ष रमन अग्रवाल, जिला महासचिव सिद्धार्थ गुप्ता, जिला सचिव ध्रुव सिंघल, शाखा अध्यक्ष ध्रुव अशुजा, शाखा महासचिव अनिरुद्ध गुप्ता, शाखा सह अध्यक्ष राजदीप सेठी,शाखा उपाध्यक्ष गोपाल ग्रोवर , जलज टूटेजा, अंशु आहूजा, सारिका डंग, नीलम खुराना, रितु अरोड़ा, रुचिरा नागरथ, किरण गउरएजआ, संगीता चौधरी, सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

Related Articles

हिन्दी English