सीबीआई ने देहरादून में पूर्व वन प्रमुख से 3 घंटे से ज्यादा पूछताछ की
देहरादून : सीबीआई ने पाखरो रेंज घोटाले में पूर्व वन प्रमुख विनोद सिंघल से पूछताछ की। इस दौरान एजेंसी ने उन्हें इंदिरा नगर स्थित अपने ऑफिस में बुलाया और उनके कार्यकाल से जुड़े कई सवाल पूछे। पूछताछ 3 घंटे से भी ज्यादा चली। आपको बता दें इस मामले में सीबीआई पिछले महीने पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत से भी पूछताछ कर चुकी है ।जबकि घोटाले के मुख्य आरोपियों में पूर्व डीएफओ किशन चंद और रेंजर ब्रिज बिहारी शर्मा के खिलाफ अभियोजन की अनुमति भी शासन से सीबीआई ने मांगी थी। आपको बता दे जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की पाखरो रेंज के 106 हेक्टेयर वन क्षेत्र में टाइगर सफारी बननी थी। 2019 में निर्माण कार्य बिना वित्तीय स्वीकृति के शुरू कर दिया गया था। पेड़ काटने वह अवैध निर्माण की शिकायत मिलने पर राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की टीम ने स्थल निरीक्षण भी किया था और जिसमें अनियमिताएं सामने पाई गई थी। शिकायत हुई और विजिलेंस ने इसकी जांच शुरू की। इसके बाद 2022 में विजिलेंस ने पूर्व डीएफओ किशन चंद और रेंजर ब्रिज बिहारी शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। और इन पर आरोप है कि कालागढ़ डिवीजन की पाखरो रेंज में सफारी के नाम पर 215 करोड़ बर्बाद कर दिए गए। दूसरे मद का पैसा डीएफओ रेंजर ने मिलकर सफारी के काम में खफा दिया गया ।ठेकेदार ने काम किया बड़ी रकम ली गई थी उससे। इस मामले में विजिलेंस ने मुकदमा दर्ज किया था। विजिलेंस ने दोनों अधिकारियों के खिलाफ चार्ज सीट फ़ाइल की जा चुकी है।मामले में पिछले साल हाई कोर्ट नैनीताल के आदेश पर जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी। इस मामले में सीबीआई अब तक कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है।