नर्सिंग घोटाले की जांच कर रहे 4 सीबीआई के अधिकारी गिरफ्तार, दिल्ली सीबीआई टीम ने ही किया रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार

Ad
ख़बर शेयर करें -

भ्रस्टाचार के पैर कितने मजबूत हैं इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है. नर्सिंग घोटाले की जांच कर रहे CBI अफसर ही लेने लगे रिश्वत, फिर सीबीआई की ही टीम ने जाल बिछा कर रंगे हाथ पकड़ा है. चार सीबीआई के अधिकारी गिरफ्तार। दिल्ली से सीबीआई अधिकारी पहुंचे फिर पकड़ा सीबीआई के ही अधिकारियों को. आपको बता दें, पिछले दो साल से नर्सिंग घोटाले की जांच सीबीआई कर रही है. यह घोटाला ब्यापम घोटाला से बड़ा है.

ALSO READ:  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल प्रतिभाग कर काशीपुर विभाजन स्मृति स्मारक स्थल का शिलान्यास किया

गिरफ्तार आरोपियों को विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 29 मई तक रिमांड पर भेज दिया गया है. आरोपियों के खिलाफ सीबीआई ने धारा 7, 7ए, 8, 9, 10 और 12 के तहत मामला दर्ज किया है. भ्रष्टाचार अधिनियम के. इंस्पेक्टर राहुल राज पर जांच रिपोर्ट को प्रभावित करने के लिए मलय नर्सिंग कॉलेज के चेयरमैन और प्रिंसिपल से 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है.मामला मध्य प्रदेश के नर्सिंग घोटाले का है.मप्र नर्सिंग घोटाले की जांच हाईकोर्ट के आदेश पर पिछले दो साल से सीबीआई कर रही है.

Related Articles

हिन्दी English