चोपड़ा फार्म में कार में शराब मिलने का मामला, २ गिरफ्तार
ग्रामीणों ने कल पकड़ी थी कार, चालक मौके से हो गया था फरार



ऋषिकेश : कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा अभियान चलाकर 02 अभियुक्त गणो व वाहन संख्या यू0के0-07 एफ0बी0-3982 कार मारूती जैन रंग लाल चालक अज्ञात को अवैध शराब/मादक पदार्थ तस्करी/ विक्रय करते हुये गिरफ्तार किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध शराब/मादक पदार्थो की बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है । उक्त आदेश के अनुपालन में कोतवाली ऋषिकेश द्वारा थाना क्षेत्र में टीमों का गठन कर लगातार चैकिंग अभियान चलाकर लगातार अवैध शराब/मादक पदार्थ तस्करों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है ।
उक्त कार्यवाही के क्रम में दिनांक 27.08.2025 व दिनांक 28.08.2025 को पुलिस टीम द्वारा थाना ऋषिकेश क्षेत्र में अलग-अलग स्थानो से चैकिग के दौरान (चोपडा फार्म, आईडीपीएल,होटल ग्रीन चिल्ली श्यामपुर ऋषिकेश) से 02 अभियुक्त गणो को अवैध शराब की तस्करी/विक्रय करते हुये गिरफ्तार किया गया। तथा वाहन संख्या यू0के0-07 एफ0बी0-3982 कार मारूती जैन रंग लाल का चालक अज्ञात को अवैध शराब मे कब्जे पुलिस लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त गणो के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त गणों को समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । थाना ऋषिकेश पुलिस का अवैध शराब/मादक पदार्थों के विरूद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण का-
1- अर्पित पुत्र पदम सिह निवासी ग्राम रूहालकी दयालपुर पो0 भगवानपुर जनपद हरिद्वार उम्र—20 वर्ष ।
2-वाहन संख्या यू0के0-07 एफ0बी0-3982 कार मारूती जैन रंग लाल का चालक अज्ञात ।
3- सौरभ बिष्ट S/0 चतर सिह बिष्ट R/0 गली न0-22 भट्टोवाला श्यामपुर थाना ऋषिकेश उम्र 27 वर्ष ।
अभियुक्तगणों से बरामद माल
1- अभियुक्त अर्पित से बरामद (45 ट्रैटा पैक मसालेदार देशी अवैध शराब)
2- वाहन संख्या यू0के0-07 एफ0बी0-3982 कार मारूती जैन रंग लाल का चालक अज्ञात ( 270 ट्रैटा पैक मसालेदार देशी शराब)
3- अभियुक्त सौरभ बिष्ट से बरामद (07 बोतल , 63 अध्धे . 160 पव्वे इम्परियल ब्लू अंग्रेजी अवैध शराब)
पुलिस टीम-
1- उ0नि0 योगेश चन्द खुमरियाल
2- अ0उ0नि0 मनोज रावत
3- हे0का0कानि0 342 अमित राणा
4- हे0कानि0 337 राकेश पंवार
5- कानि0 03 बिजेन्द्र पुण्डीर
6- कानि0 913 मनमोद राणा
7- कानि0 441 रमेश मैठाणी