मुनि की रेती : भद्रकाली के पास कार ने मारी स्कूटी को टक्कर, दो गंभीर हालत में एम्स लाये गए
मुनि की रेती : बुधवार को दिनांक 15 /1/ 2025 को समय लगभग 18:15 बजे के लगभग एक कार नंबर UK07DY 30 60 इको स्पोर्ट्स जोकि भद्रकाली से तपोवन की ओर जा रहा था. उसके द्वारा एक स्कूटी नंबर यूके 11b 4386 टीवीएस स्कूटी जो कि ब्रह्मानंद मोड से भद्रकाली की ओर आ रहा था. ब्रह्मानंद मोड़ से लगभग डेढ़ सौ मीटर आगे भद्रकाली की ओर गाड़ी सवार ने रॉन्ग साइड आकर तेजी वह लापरवाही से टक्कर मार दी.जिससे स्कूटी चालक व स्कूटी में सवार एक अन्य व्यक्ति को गंभीर चोटे आई है. स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त होकर पूरी तरह से टूट गई है. स्कूटी सवार दोनों लड़कों को 108 (EMT अनिकेत) के माध्यम से एम्स ऋषिकेश हॉस्पिटल भेजा गया है. दोनों लड़कों को गंभीर चोटें आई हैं. एक लड़के की हालत गंभीर है. स्कूटी चालक लड़के जिसका नाम सुमित भाटिया पुत्र कांति भाटिया निवासी बुद्धि चौक शिमला बाईपास जनपद देहरादून है. स्कूटी में सवार दूसरे लड़के के बारे में कोई जानकारी नहीं हो पाई है. जो की सुमित भाटिया के साथ लिफ्ट लेकर रुद्रप्रयाग से आना बताया गया है. भाटिया के घर पर सूचना दे दी गई है. भाटिया के परिजन एम्स हॉस्पिटल पहुँच गए हैं. स्कूटी सवार दूसरे लड़के के पास उसकी कोई भी आईडी न होने के कारण उसका नाम पता ज्ञात नहीं हो पाया है. उसके सर पर गंभीर चोट होने के कारण वह बेहोशी की हालत में है. जिसका उपचार एम्स हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है. दुर्घटनाग्रस्त कार व स्कूटी को क्रेन की मदद से चौकी भद्रकाली पर लाकर खड़ा किया गया है. यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है.