गुमखाल के पास द्वारिखाल में खाई में गिरी कार, 3 की मौत, एसडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

ख़बर शेयर करें -
  • जनपद पौड़ी- गुमखाल के पास द्वारिखाल में खाई में गिरी कार, एसडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
पौड़ी : मंगलवार को  थाना सतपुली के माध्यम से एसडीआरएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि गुमखाल के पास द्वारिखाल में एक कार (वाहन संख्या- DL-10CU6560) खाई में गिर गया है, जिसमे रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता थी।उक्त सूचना पर पोस्ट सतपुली से एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक प्रेम प्रकाश के नेतृत्व में मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई ।उक्त दुर्घटनाग्रस्त कार में 1 महिला व 2 पुरुष सवार थे जो एक ही परिवार के सदस्य थे। तथा दिल्ली से अपने गांव कुठारगांव पौड़ी जा रहे थे।  गुमखाल के पास द्वारिखाल में उक्त कार अचानक अनियंत्रित होकर मुख्य सड़क से लगभग 300 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई तथा कार में सवार तीनों व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी।एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर गहरी खाई में उतरकर तीनों व्यक्तियों के शव को रोप व स्ट्रेचर की सहायता से खाई से निकालकर मुख्य सड़क तक लाया गया तथा आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
 मृतक के  नाम-
1- विनोद सिंह नेगी पुत्र  सोहन सिंह उम्र 59 वर्ष निवासी-कुठारगांव पौड़ी गढ़वाल। 
2-गौरव पुत्र  विनोद सिंह नेगी उम्र 26 वर्ष निवासी-कुठारगांव पौड़ी गढ़वाल।
3-चंपा देवी पत्नी  विनोद सिंह नेगी उम्र 57 निवासी-कुठारगांव पौड़ी गढ़वाल ।

Related Articles

हिन्दी English