ऋषिकेश : कौडियाला के पास गंगा नदी में गिरी यूपी नम्बर कार, SDRF मौके पर

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : पुलिस चौकी ब्यासी से सूचना प्राप्त हुई कि कौड़ियाला के पास एक गाड़ी गिर गई है । उक्त सूचना पर SDRF पोस्ट बयासी से रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर रवाना हुई है। तलाश जारी है।रेस्क्यू टीम ब्यासी से HC सुरेंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि नदी के पास गाड़ी की नंबर प्लेट पड़ी है। गाड़ी का नंबर UP15AD-2158 है।सर्चिंग जारी है।

SDRF इंस्पेक्टर कवींद्र सजवाण ने बताया कि
उक्त सूचना पर थाना मुनीकीरेती से बताया गया कि गाड़ी नदी में गिरी है डीप डाइविंग टीम की आवश्यकता है।अतः SDRF पोस्ट ढालवाला से डीप डाइविंग टीम भी घटनास्थल पहुंच गयी है। तलाशी अभियान जारी है।घटनास्थल पर टीम द्वारा डाइविंग का प्रयास किया जा रहा है ।पानी का जलस्तर व बहाव बहुत अत्यधिक है।

ALSO READ:  जनपद टिहरी में सभी 10 नगरपालिका परिषद्/नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के 30 फार्म बिक्री तथा 01 जमा, सदस्य पद के 152 फार्म बिक्री तथा 4 जमा

प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 लोग जो की मेरठ के रहने वाले बताए जा रहे हैं यह सभी लोग 10 जुलाई को केदारनाथ धाम दर्शन के लिए पहुंचे थे आज यह सभी लोग दर्शन कर वापस लौट रहे थे ।

ALSO READ:  ऋषिकेश में सबसे छोटे युवा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर यश अरोड़ा ने किया नामांकन...जानें

संभवतः कार में सवार लोगों के नाम हैं-

1. पंकज शर्मा पुत्र ओम प्रकाश शर्मा निवासी शास्त्री नगर मेरठ उम्र 52 वर्ष, 2.गुलवीर जैन पुत्र दर्शन लाल जैन निवासी शास्त्री नगर मेरठ उम्र 40 वर्ष,3.नितिन पुत्र राजेश निवासी शास्त्री नगर मेरठ उम्र 25 वर्ष,4.हर्ष गुर्जर पुत्र संजय निवासी काजीपुर मेरठ उम्र 19 वर्ष. यह सभी अल्टो कार से केदारनाथ गए थे जो आज वापस आ रहे थे। सभी के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Related Articles

हिन्दी English