रानीखेत में कार गिरी खाई में, 1 महिला की मौत 4 घायल


01- नील निपुण रावत उम्र 14 वर्ष पुत्र नीलम सिंह रावत
02- नीलम सिंह रावत उम्र 47 वर्ष पुत्र फतेह सिंह रावत
03- नीतू रावत उम्र 43 वर्ष पत्नी नीलम सिंह रावत निवासी गण एम ब्लॉक दिब्य विहार डांडा धरमपुर देहरादून
04- अनिल सिंह नेगी उम्र 47 वर्ष पुत्र किशन सिंह नेगी
05- क्रान्ति नेगी उम्र 36 वर्ष पुत्री किशन सिंह नेगी निवासी गण बालासाट रतनपुर कोटद्वार जिला पौडी
गम्भीर रुप से घायल हो गये थे।जिन्हे पुलिस टीम द्वारा कड़ी मशक्कत कर गाड़ी से निकालकर रेस्क्यू किया गया और गोविन्द सिंह माहरा चिकित्सालय रानीखेत भिजवाया गया, चिकित्सकों द्वारा क्रान्ति नेगी मृत घोषित किया गया । उपचाराधीन घायलों को हायर सेण्टर (हल्द्वानी) रेफर किया गया है । प्रथम दृष्टया घटना का कारण चालक को नींद की झपकी आना प्रतीत होता है ।
कोतवाली रानीखेत पुलिस टीम-
1-प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत अशोक कुमार धनकड़
2-हेड कानि0 फिरोज खान
3- हेड कानि0 राजकुमार
4-कानि0 जगदीश मिश्रा
थाना सोमेश्वर टीम–
1-थानाध्यक्ष सोमेश्वर कश्मीर सिंह
2-अपर उ0नि0 प्रेम खोलिया
3-हेड कानि0 रमेश चन्द्र
4- कानि0 कमल
5- कानि0 रोहित
6-कानि0 फिरोज
7- कानि0 सौरभ तिरुवा
फायर स्टेशन रानीखेत –
1-Lfm- संदीप सिंह रावत
2-Dvr- दयाधर ध्यानी
3-Fm- हरीश भट्ट, दिनेश कुमार