हल्द्वानी: सलेड़ी के पास कार खाई में गिरी, 1 की मौत 1 घायल
हल्द्वानी : हल्द्वानी में सड़क हादसे में गौला पर युवक की मौत हो गयी। जबकि दूसरा घायल है। मृतक युवक गौलापार के मदनपुर गांव सी है। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान गौलापार के मदनपुर गांव के शुभम बसेड़ा के रूप में हुई है। घायल का नाम नमन चुफाल बताया जा रहा है। घायल का हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार मदनपुर गौलापार निवासी जगदीश बसेड़ा के पुत्र 27 वर्षीय शुभम बसेड़ा कल अपने दोस्त नमन चुफाल के साथ घूमने के लिए कार से भीमताल पहुंच गया। देर रात दोनों दोस्त वापस लौट रहे थे। सलेडी गांव से दो किलोमीटर पहले कार अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में शुभम की मौत हो गई, जबकि नमन घायल हो गया।
मृतक के दोस्तों ने बताया कि उन्हें सुबह घटना की जानकारी मिली तो वे आनन फानन में मौके पर पहुंचे। शुभम कार से बाहर निकला हुआ था।तब तक काफी देर हो चुकी थी।वहीं घायल नमन की हालत अब हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।