देहरादून के कैप्टन दीपक सिंह शहीद हुए जम्मू कश्मीर में



- शहीद कैप्टन दीपक सिंह का परिवार मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के रानीखेत का रहने वाला है, देहरादून में वर्तमान में रहे हैं
देहरादून : कैप्टन दीपक सिंह शहीद हो गए हैं देहरादून के रहने वाले थे। जम्मू कश्मीर के डोडा में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए वह शहीद हुए हैं ।25 साल के कैप्टन दीपक सिंह 2020 में सेना में उन्होंने कमीशन लिया था।15 अगस्त को उनका पार्थिव शरीर देहरादून पहुंचने की संभावना है ।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख व्यक्त किया है और शोक संतृप्त परिवार के लिए प्रार्थना की है। डोडा जिले में आतंकवादियों और जवानों के बीच गोलीबारी में कैप्टन दीपक सिंह को गोली लगी थी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका। उत्तराखंड का एक और लाल शहीद हो गया देश के खातिर। शहीद दीपक सिंह के पिता महेश सिंह अप्रैल में रिटायर हुए उत्तराखंड पुलिस से. शहीद के दो बहनें हैं. एक बहन की शादी पिछली साल हुई थी.