बागेश्वर के काण्डा और कपकोट थाना अंतर्गत भांग की खेती को पुलिस द्वारा किया गया नष्ट

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर : बागेश्वर पुलिस द्वारा मादक पदार्थ/भांग के विरुद्ध निरन्तर कार्यवाही थाना काण्डा एवं थाना कपकोट द्वारा भांग की खेती को नष्ट किया गया साथ ही ग्रामीणों/युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा उत्तराखण्ड प्रदेश को वर्ष 2025 तक नशा मुक्त उत्तराखण्ड बनाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक बागेश्वर  अक्षय प्रहलाद कोण्डे के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी बागेश्वर  अंकित कण्डारी के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा निरन्तर अवैध मादक पदार्थ/भांग के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

ALSO READ:  श्री बदरीनाथ धाम यात्रा 2025...योग बदरी पांडुकेश्वर तथा श्री नृसिंह मंदिर में पूजा-अर्चना पश्चात गाडूघड़ा तेल कलश डिम्मर प्रस्थान

इसी क्रम में दिनांक 14-07-2024 को थानाध्यक्ष काण्डा  खुशवन्त सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम व एसओजी टीम द्वारा थाना काण्डा पुलिस व एसओजी टीम के नेतृत्व में सिमकुना 6 नाली, ग्राम मधगोपेश्वर 4 नाली, ग्राम सानिउडियार तोक ल्वेसाल 10 नाली कुल 20 नाली भांग की खेती पूर्ण रूप से नष्ट की गई। इसी क्रम में थाना कपकोट पुलिस द्वारा जिला स्तर पर भांग की खेती के प्रचार प्रसार हेतु गठित टीम के साथ ग्राम तल्ला बघर में लगभग 50 नाली व ग्राम दयाली करोली में लगभग 55 नाली भांग की खेती (लगभग 55 नाली) को रीमा पुलिस द्वारा चांग चांग चांग कटर मशीन व तलवार व दराती को पूर्ण रूप से नष्ट किया गया। पुलिस टीम द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को भांग की खेती के भविष्य व नशे से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी देकर नशा मुक्ति अभियान में सहयोग करने की अपील की गई। पुलिस के दवरा बताया गया यह  अभियान आगे भी  निरंतर जारी रहेगा.

ALSO READ:  UPCL द्वारा पहली बार नवीनतम तकनीकी के प्रयोग से होगी 'ओवरड्राल' की स्थिति पर नियंत्रण...जानें

Related Articles

हिन्दी English