चंदौली: कैंसर के खतरों के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए ‘नीमा’ द्वारा सेमिनार आयोजित

ख़बर शेयर करें -

चंदौली:नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन नीमा चकिया चन्दौली इकाई की ओर से ओरल कैंसर पर सेमिनार काआयोजन नगर के होटल में सम्पन्न हुआ।

सेमिनार का उद्घघाटन नगर विधायक माननीय रमेश जायसवाल ने दीप प्रजवल्लित कर किया सेमिनार के विशिष्ट अतिथि समाजसेवी  सतीश जिंदल  एवम नीमा सेंट्रल सँयुक्त सचिव डॉ एस एन पाण्डेय थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अनिल यादव ने की विधायक जायसवाल  ने जनपद में नीमा द्वारा किये जारहे कार्यो को सराहा एवम नीमा प्रदेश प्रवक्ता एवम अध्यक्ष डॉ ओ पी सिंह को धन्यवाद और बधाई देते हुए कहा कि नीमा को मुझसे जो भी सहयोग चाहिए मैं हमेशा तैयार हूं। सेमिनार में प्रमुख वक्ता सुप्रसिद्ध कैंसर सर्जन डॉ अजय कुमार ने कहा कि भारत में हर साल कैंसर के दस लाख मरीज बढ़ते जा रहे है जिसमें सबसे ज्यादा मरीज मुंह और गले के कैंसर के हैं.गया, मुंह के कैंसर में होंठ, गाल, लार ग्रंथियां, कोमल व हार्ड तालू, यूवुला, मसूड़ों, टॉन्सिल, जीभ और जीभ के अंदर का हिस्सा आता है। कोशिकाओं की अनियमित वृद्धि से यह कैंसर होता है। मुंह के कैंसर का मुख्य कारण मुंह की साफ-सफाई ठीक से न करना, तंबाकू, सिगरेट, पान मसाला, पान, गुटखा व शराब शामिल है।

ALSO READ:  कमरे में मृत मिले रुद्रप्रयाग CMS डॉक्टर मनोज बडोनी

डॉ कुमार ने बताया किओरल कैंसर में जबड़े और चेहरे के मांस का एक बड़ा हिस्सा काटकर निकाल दिया जाता है। इन विकृतियों के पुनर्निर्माण के लिए सीने व जांघ की मांसपेशियों को काटकर चेहरे पर ग्राफ्ट किया जाता है। इस सर्जरी के दो महीने बाद चेहरा सामान्य जैसा दिखने लगता है।

ALSO READ:  श्यामपुर निवासी रीड की हड्डी का ऑपरेशन करा चुके ब्यक्ति की मदद को आगे आयी नीरजा भेंट की व्हीलचेयर

सेमिनार का संचालन नीमा प्रदेश प्रवक्ता डॉ ओ पी सिंह ने किया सेमिनार में प्रमुख रूप से डॉ मनोज सिंह, डॉ ए के सिंह डॉ जे खान डॉ संतोष शर्मा डॉ बी लाल डॉ यस पी सिंह, डॉ रहमान, डॉ मुमताज, डॉ सी बी सिंह, डॉ सत्यपाल यादव, डॉ त्रिवेदी, डॉ संगीता, डॉ रजत, डॉ धर्मेंद्र श्रीवास्तव, डॉ श्रीराम यादव, डॉ सुनील सिंह, डॉ दिनेश शर्मा, डॉ विजयानंद तिवारी, डॉ नरेश पटेल, आदेश श्रीवास्तव, मनीष जायसवाल, डॉ रमेश उपाध्याय इत्यादि लोग थे।

Related Articles

हिन्दी English