कनाडा : प्रधानमंत्री परिवार संग घर छोड़कर भागे, हजारों प्रदर्शनकारियों ने घेरा पीएम आवास को
कनाडा :कोरोना ने कनाडा के प्रधानमंत्री को घर छोड़ने पर मजबूर कर दिया है. कनाडा में कोरोना वैक्सीन की अनिवार्यता के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन हो रहा है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और उनके परिवार के लोग घर छोड़कर किसी अज्ञात जगह पर चले गए हैं।देश में अजीब हालात हो गए हैं.
हजारों ट्रक ड्राइवर का विरोध देखने को मिल रहा है. दरअसल, कनका और अमेरिका की सीमा लगी हुई है ऐसे में ट्रक ड्राइवर्स को अमेरिका में तभी एंट्री दी जायेगी जब वे वैक्सीनेट होंगे. प्रधानमंत्री ने यह आदेश जारी कर दिया था. ऊपर से अल्पसंख्यक बोल दिया ड्राइवर्स को. इसके बाद हजारों ट्रक ड्राइवर और अन्य प्रदर्शनकारी राजधानी में एकत्रित हो गए और पीएम के आवास को घेर लिया.
70 किलोमीटर लम्बे काफिले को फ्रीडम कॉन्वॉय नाम दिया है प्रदर्शनकारी ने. कड़ाके की ठण्ड के बावजूद हजारों लोग संसद परिसर में घुश चुके हैं. फिलहाल हालात ठीक नहीं लग रहे हैं. युद्ध स्मारक के पास प्रदर्शनकारी नाच रहे हैं, विरोध कर रहे हैं, नारे लगा रहे हैं. प्रधानमंत्री को टारगेट कर रहे हैं…..और रिपोर्ट का इन्तजार है….