विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत नगर निगम ऋषिकेश में शिविर का आयोजन आज, निशंक रहेंगे मुख्य अतिथि

ऋषिकेश : आज यानि दिनांक 20 फरवरी 2024 को विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत नगर निगम ऋषिकेश में शिविर का आयोजन पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक किया जा रहा है। जिसमें सभी विभागों के स्टॉल लगाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। साथ ही विभागीय अधिकारियो द्वारा योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।
नगर आयुक्त शैलेन्द्र सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया, इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। सौरव मैठानी, विवेक नौटियाल एवं टीम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगेसांसद हरिद्वार डॉ रमेश पोखरियाल निशंक मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे। विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं, व्यापार मंडल , होटल एसोसिएशन, धर्मशाला एवं आश्रम संगठन, टैक्सी एवं यातायात संगठन, सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, स्कूली छात्र-छात्राओं आदि द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा ।अतः ऋषिकेश नगर की सम्मानित जनता से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने का कष्ट करें।