हल्द्वानी: शेरनाला उफान पर…ताश के पत्तों की तरह बही कार…वीडियो देखिये

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

वीडियो देखिये-

हल्द्वानी: हल्द्वानी चोरगलिया क्षेत्र में शेर नाला अचानक उफानपर आ गया, जिसमें एक कार ताश के पत्ते की तरह बह गई। बताया जा रहा है कि चोरगलिया में अचानक उफान में आए शेर नाले यह तस्वीरें हैं गनीमत यह रही कि कार चालक सही समय पर कार्य उतर गया। लेकिन कार तेज बहाव में बहती चली गई हालांकि नदी के उफान पर आने से बह गई। पुलिस ने दोनों तरफ के वाहनों को रोक दिया है और पानी के पान को कम होने का इंतजार किया जा रहा है पिछले साल भी इस नाले में इसी प्रकार की कई और घटनाएं हुई लिहाजा पुलिस लगातार लोगों से रिस्क न लेने की अपील करती आ रही है।

ALSO READ:  मुनि की रेती :क्रेजी पर्यटन एवं विकास मेला 2026 के दूसरे दिन ओपन व विद्यालयों की एकल व समूह गायन प्रतियोगिताएं आयोजित हुई

Related Articles

हिन्दी English