रुद्रपुर : CA के छात्र उत्कर्ष की मौत, निजी बस से घर जाते समय जहर खुरानी की आशंका, बस स्टाफ पर भी लगाया परिजनों ने आरोप
रुद्रपुर। हल्द्वानी में सीए के छात्र की मौत की खबर है। छात्र उत्कर्ष रुद्रपुर का रहने वाला था और दिल्ली में पढ़ाई कर रहा था बताया जा रहा है कि वह अपने घर दिल्ली से रुद्रपुर के लिए चला था। आशंका जताई जा रही है वह एक निजी बस में यात्रा करते समय वह जहर पुरानी का शिकार हो गया।रुद्रपुर न उतरकर सीधे हल्द्वानी चला गया। परिजनों का आरोप है कि उसे बस कंडक्टर ने बीच सड़क पर उतार दिया। वहां मौजूद लोगों ने उसको 108 के माध्यम से बेस फिर सुशीला तिवारी हॉस्पिटल पहुंचाया उपचार के दौरान छात्र उत्कर्ष की मौत हो गई। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है उत्कर्ष को हल्द्वानी में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था उपचार के लिए और उसको नहीं बचाया जा सका
दिल्ली में सीए की पढ़ाई कर रहे रुद्रपुर के एक होनहार की जहर खुरानी गिरोह ने जान ले ली। युवक की हल्द्वानी के अस्पताल में कल मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार रुद्रपुर वसुधंरा कालोनी रुद्रपुर में रहने वाला उत्कर्ष सक्सेना 23 पुत्र स्व. विनय कुमार सक्सेना दिल्ली में सीए की पढ़ाई करता था। मंगलवार की रात को वह निजी बस में बैठकर दिल्ली से घर के लिए निकला था , आशंका जताई जा रही है कि तभी जहर खुरानी गिरोह ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया जिसके चलते वह रुद्रपुर उतरने की बजाय हल्द्वानी पहुंच गया। उत्कर्ष को बेसुध हालत में देखकर चाल परिचालक उसे छतरी चौराहे के पास छोड़ गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने 108 की मदद से उसे अस्पताल भिजवाया जहां पर उसकी मौत हो गई।
परिजन गुरुवार को पुलिस से मिले और उन्होंने निजी बस के चालक और परिचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। परिजनों का कहना था कि उत्कर्ष की मदद करने की बजाय बस के चालक-परिचालक ने उसे सड़क पर उतार दिया। उनका कहना है कि अगर समय से उत्कर्ष को उपचार मिलता तो उसकी जान बच जाती। छतरी चौराहे में युवक को बेसुध हालत में पड़ा देखकर स्थानीय लोगों ने उसे 108 की मदद से बेस अस्पताल भिजवाया। जहां से उसे गंभीर हालत में सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां बीते रोज उपचार के दौरान छात्र ने दम तोड दिया। वहीं परिजनों में जबरदस्त आक्रोश है।
लोगों को भी सतर्क रहने की जरूरत है निजी बसों में बैठबे से पहले सोचें जरूर। अधिकतर निजी बसों की शिकायतें आती रहती हैं।बाकी मामले में पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ हो पायेगा क्या कारण था।