सावन के महीने में पूजा पाठ करने से घर में होता है देवताओं का वास :जगतगुरु स्वामी कृष्णाचार्य महाराज

ख़बर शेयर करें -
  • सावन के महीने में पूजा पाठ करने से घर में होता है देवताओं का वास

ऋषिकेश : गोस्वामी तुलसीदास की जयंती के उपलक्ष में रामायण प्रचार समिति के 39वें वार्षिकोत्सव के तहत आयोजित मानस कथा प्रवचन करते हुए कथा व्यास जगतगुरु उत्तराखंड पीठाधीश्वर स्वामी कृष्णाचार्य महाराज ने कीर्तन भजन और पूजन को जीव आत्मा को परमात्मा से मिलन का माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से मानव कल्याण के कार्य करने वाले जीव पर भगवान शंकर की कृपा हो जाती है ।

ALSO READ:  देहरादून : 3 पुलिस कर्मियों सहित 7 अभियुक्तों को पुलिस ने लिया हिरासत में...जानें मामला

तुलसी मानस मंदिर में आयोजित श्री राम कथा के षष्टम दिवस प्रवचन करते हुए कथा वाचक ने श्रवण को मनुष्य जीवन में पूजा पाठ और भजन कीर्तन का महत्व बताया।उन्होंने कहा की निमित्त पूजा भजन कीर्तन से प्रभु का गुणगान करने से घर में देवी देवताओं का वास होता है। धार्मिक अनुष्ठान के तहत आचार्य दीपक बधनी महाराज ने सामूहिक अखंड रामायण पाठ संगीत में वाद्य यंत्रों के द्वारा किया गया। इस अवसर पर महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने बताया कि 8 तारीख को राधा माधव संकीर्तन मंडल द्वारा भजन संध्या का आयोजन तुलसी मानस मंदिर में तीज के पावन अवसर पर किया जाएगा।

ALSO READ:  रायवाला : श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में एक दिवसीय मेडिकल रिकॉर्ड में प्रसूति अस्पताल विषयक कार्यशाला का आयोजन

इस अवसर पर आचार्य सतीश घिल्डियाल, आचार्य कैलाश भट्ट, वेद प्रकाश अरोड़ा, पूरन अरोड़ा, राजेश कुमार थपलियाल, गजेंद्र कंडियाल, मदन शर्मा, चंद्रवीर पोखरियाल, केशव पोखरियाल, चमन लाल शर्मा, मधुसूदन शर्मा, कुसुम लता, सरोज शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English