यूपी : नीट पीजी में 410 रैंक लाकर डॉ अमोल श्रीवास्तव ने जनपद का नाम किया रोशन यूपी : नीट पीजी में 410 रैंक लाकर डॉ अमोल श्रीवास्तव ने जनपद का नाम किया रोशन



- जनपद सुल्तानपुर वासियों के लिए बड़े ही सौभाग्य की बात
दीपांकुश चित्रांश क़ी रिपोर्ट…खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ राष्ट्रीय स्तर की चिकित्सकों की परीक्षा जिसमें एमबीबीएस के छात्र भाग लेते हैं उस परीक्षा में 410 रैंक लाकर डॉक्टर अमोल श्रीवास्तव ने सुल्तानपुर जनपद का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है यह जनपद वासियों का सौभाग्य है कि आप जैसे होनहार बालक का जन्म सुल्तानपुर में हुआ,डॉ अमोल स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सलिल श्रीवास्तव एवं जनपद की सुप्रचित स्त्री एवं प्रसिद्ध रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संगीता श्रीवास्तव के छोटे पुत्र हैं आप केजीएमसी से एमबीबीएस करने के बाद पी जी की तैयारी कर रहे थे पहले अटेम्प्ट में यह सफलता प्राप्त कर चिकित्सकीय शिक्षा जगत में अपना नाम रोशन किया यही नहीं पहले अटेम्प्ट में आप एमबीबीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर केजीएमसी से एमबीबीएस किया,अमोल के बड़े भाई डॉ अंशुल श्रीवास्तव केजीएमसी से एमबीबीएस करके इस समय डॉक्टर राम मनोहर लोहिया से रेडियोलॉजी विभाग से पीजी कर रहे हैं हम सभी जनपद वासियों के लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है की राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में सुल्तानपुर जनपद का नाम फिर रोशन हुआ,माता-पिता के लिए इससे अच्छी बात क्या होगी कि जहां से उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई की वहीं से उनके दोनों पुत्र एमबीबीएस की पढ़ाई की है चारों लोग़ केजीएमसी से एमबीबीएस कर चिकित्सा जगत में अपना नाम रोशन किया है।