ऋषिकेश : ब्यापारी बोले तन-मन-धन से जयेन्द्र के हैं साथ, कांग्रेस प्रत्याशी रमोला ने नगर उद्योग व्यापार महासंघ के व्यापारियों के साथ की बैठक, जुटाया समर्थन 

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला ने व्यापार महासंघ में व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित की जिसमें जयेंद्र रमोला द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में समर्थन जुटाया।
व्यापारियों को संबोधित करते हुए जयेंद्र रमोला ने कहा कि भाजपा सरकार ने व्यापारियों को किया सबसे अधिक प्रताड़ित किया. प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार थी तो व्यापारियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाती थी. उनके मान-सम्मान का पूरा ध्यान रखकर प्रदेश में भय मुक्त व्यापार करने की पहल की गई थी.परंतु आज भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा प्रताड़ित व्यापारी को किया जा रहा है. सभी प्रकार के धार्मिक सामाजिक आयोजन में व्यापारी समाज ने आर्थिक सहयोग किया एवं सरकार के राजस्व में सबसे बड़ा योगदान व्यापारियों का होता है. व्यापारी किसी भी सरकार की रीड की हड्डी माना जाता है इसके बावजूद भाजपा की सरकार में सबसे ज्यादा उपेक्षा व्यापारी समाज की जा रही है।

5  साल में भाजपा सरकार ने व्यापारी वर्ग के लिए कोई योजना नहीं बनाई ना ही इस दिशा में कोई काम किया।व्यापारियों ने कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी जयेंद्र रमोला की कोरोना काल में ऑक्सिजन सिलेंडर वितरण और कोरोना काल में खाद्य सामग्री वितरण की सराहना की।व्यापारियों ने एकमत होकर जयेन्द्र रमोला को समर्थन देने का आह्वान किया।

ALSO READ:  नॉएडा में दो न्यूज़ एंकर गिरफ्तार, आदर्श झा और शाजिया निसार को भेजा जेल ब्लैकमेलिंग और उगाही के आरोप में

संचालन नगर उद्योग व्यापार महासंघ ऋषिकेश के महामंत्री अखिलेश मित्तल ने किया बैठक में मौजूद शहर के वरिष्ठ व्यापारी राजीव मोहन, सूरज गुलाटी, मनोज कालरा,दीपक बंसल, अजय गर्ग, विवेक वर्मा,अनिल पंवार, ललित सक्सेना, मदन नागपाल , चंद्र मोहन नारंग, बूटा सिंह, पंकज अरोरा, संजय पंवार, काफी संख्या में व्यापारी मौजूद थे |

ALSO READ:  ऋषिकेश : स्वामी गोपालाचार्य बने अखिल भारतीय संत समिति के अध्यक्ष

Related Articles

हिन्दी English