गंगा नदी में कूदा व्यापारी का पुत्र, ग्राफ़िक एरा में पढता था, जल पुलिस जुटी सर्च में

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : हरिद्वार रोड स्थित ७२ सीढ़ी के पास व्यपारी के पुत्र ने गंगा नदी में  कूदने का मामला सामने आया है. बुधवार देर शाम का मामला  है.उसने अपने भाई को मैसेज भेज कर लिखा है, माता पिता का ध्यान रखना, मैं जा रहा हूँ…. उसके बाद जल पुलस, स्थानीय पुलिस सर्च में जुटी हुई है.गुरूवार सुबह से  राफ्ट लेकर सर्च अभियान चलाया जा रहा है गंगा नदी में. अभी तक सुराग नहीं लगा है. युवक का नाम गौतम अरोड़ा [२०] पुत्र दलीप अरोड़ा, मनीराम मार्ग ऋषिकेश है. पिता ब्यापारी हैं ऋषिकेश में. गौतम ग्राफिक एरा का छात्र बताया जा रहा है. क्योँ उसने ऐसा कदम उठाया इसका पता नहीं लग पाया है अभी. सर्च जारी है. सर्च ऑपरेशन में एडिशनल सब इंस्पेक्टर बिशन सिंह खड़का हेड कांस्टेबल चैतन्य त्यागी हेडमास्टर हरीश गुसाई कांस्टेबल दीपक रावत कांस्टेबल अनिल चौधरी गोताखोर विनोद सेमवाल कांस्टेबल विनीत कुमार रहे मौजूद.

Related Articles

हिन्दी English