ऋषिकेश : भद्रकाली के आगे टिहरी रोड पर बस पलटी, कई यात्री घायल
ऋषिकेश : भद्रकाली तिराहे के पास टिहरी रोड पर आज एक बस पलट गई. GMOU की बस बताई जा रही है ।बस का नंबर है UK07PC0430 । बताया जा रहा है बस में ३५ से ४० यात्री सवार थे।१२ से ज्यादा यात्री घायल बताये जा रहे हैं. जिसमें दो तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है अचानक में ड्राइवर ने बस में नियंत्रण खो दिया और पलट गई ।गनीमत रही किसी की जान नहीं गई है। एसडीआरएफ मौके पर है। इंस्पेक्टर कविंद्र ससजवाण के मुताबिक ऋषिकेश से टिहरी के लमगांव जा रही थी बस… 108 नरेंद्रनगर व 108 एम्स अम्बुलेंस मौके के लिए रवाना हो गए हैं।फिलहाल कोई जनहानि की खःबर नहीं है। कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं और गंभीर भी हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल एम्स और सरकारी हॉस्पिटल ऋषिकेश लाया जा रहा है।स्थानीय पुलिस और SDRF की टीम मौके पर है.