अल्मोड़ा में बस गिरी 40 लोग थे सवार, 10 से ज्यादा की मौत की खःबर

ख़बर शेयर करें -

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने मार्चुला, अल्मोड़ा मे हुई बस दुर्घटना की मजिस्ट्रेट जांच हेतु आयुक्त कुमाऊँ मंडल को निर्देश दिए। साथ ही मुख्यमंत्री ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने बस दुर्घटना के मृतक परिजनों को 4-4 लाख रूपये और घायलों को 1-1 लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए।

अल्मोड़ा: उत्त्तराखण्ड के अल्मोड़ा जनपद में सोमवार को बडा सड़क हादसा हो गया। घटना लगभग सुबह 9 बजे मार्चुला के पास की है।एक बस गहरी खाई में गिर गई जिसमें 10 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। कई लोग घायल हैं। घटना की सूचना पाकर तत्काल सरकारी अस्पताल से एंबुलेंस मौके पर पहुंच चुकी है और कई घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है।

nbsp;

ALSO READ:  विचारों के नए बीज बोने का मंच है, साई सृजन पटल: प्रो. सुरेखा डंगवाल

बताया जा रहा है, यह बस गढ़वाल मोटर्स GMOU की बतायी जा रही है।  जानकारी के अनुसार मौके पर एसडीएम सल्ट संजय कुमार, थाना प्रभारी सल्ट,सीओ रामनगर समेत सभी प्रशासनिक अमला मौके पर रवाना हो गये हैं। बताया जा रहा है कि बस यात्रियों से भरी हुई थी। सभी यात्री छुट्टी मनाकर वापस लौट रहे थे। इस दौरान सुबह के समय बड़ा हादसा हो गया। स्थानीय लोगो ने बताया कि बस में करीब 40 यात्री सवार थे जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई है।हताहतों की संख्या और बढ़ने की सम्भवना बताई जा रही है।कई यात्री घायल हुए हैं। राहत व बचाव कार्य जारी है।..मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी दुःख जताया है घटना पर, राहत व बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं…खबर अपडेट होगी।

Related Articles

हिन्दी English