बंटी-बबली गैंग के फरार मुख्य सरगना बंटी व उसके साथी को कुल 25 ग्राम अवैध स्मैक के साथ किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -
  • पौड़ी पुलिस का नशा तस्करी में संलिप्त अपराधियों का धर पकड़ अभियान जारी, 06 लाख कीमत की अवैध स्मैक के साथ दो नशा तस्करों को धर दबोचा
पौड़ी :  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी  लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में बढते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने एवं नशा तस्करी की रोकथाम के लिये पौड़ी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है, नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है।जिसके क्रम में  दिनांक 02.12.2024 को अपर पुलिस अधीक्षक  कोटद्वार के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवार व प्रभारी सीआईयू उपनिरीक्षक  कमलेश शर्मा के नेतृत्व में कोटद्वार पुलिस टीम व सीआईयू टीम द्वारा कोटद्वार क्षेत्र में चेकिंग के दौरान BEL रोड कोटद्वार के पास से 14 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक नशा तस्कर अभियुक्त  बंटी चंद्रा (उम्र 28 वर्ष) निवासी- झूला बस्ती कोटद्वार तथा दिल्ली फॉर्म कोडिया कैम्प कोटद्वार से 11 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक और नशा तस्कर यश भारद्वाज (उम्र 27 वर्ष)  निवासी- रमेश नगर नजीबाबाद रोड कोटद्वार को गिरफ्तार किया गया है। उक्त दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार में क्रमशः मु0अ0सख्या-300/24,धारा- 8/21/60 NDPS Act बनाम बंटी चन्द्रा व मु0अ0सं0- 301/24,धारा- 8/21 NDPS Act बनाम यश भारद्वाज पंजीकृत किया गया। अभियुक्त बंटी चन्द्रा एक शातिर नशा तस्कर है जसके विरुद्ध कोतवाली कोटद्वार में पहले भी NDPS एक्ट के तहत कई मुकदमें दर्ज हैं। उक्त अभियोग में संलिप्त दोनों अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया गया है जिनके विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही जारी है।
नाम पता अभियुक्त-
1-बंटी चंद्रा (उम्र 28 वर्ष) पुत्र सोनू चंद्रा, निवासी- झूला बस्ती कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल। 
2-यश भारद्वाज (उम्र 27 वर्ष) पुत्र  अमित भारद्वाज, निवासी- रमेश नगर, नजीबाबाद रोड, कोटद्वार। 
बरामद माल का विवरण
1. 14 ग्राम अवैध स्मैक( बंटी चन्द्र से)।
2. 11 ग्राम अवैध स्मैक( यश भारद्वाज से)।
3. कुल बरामद- 25 ग्राम अवैध स्मैक (दोनों से)।
4. घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल।
अभियुक्त बंटी चंद्रा का आपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0स0-102/22धारा-08/21 NDPS Act (कोतवाली कोटद्वार) 
2-मु0अ0स0-211/23धारा- 08/21/60 NDPS Act (कोतवाली कोटद्वार)
3-मु0अ0स0-28/24, धारा-08/21/60 NDPS Act (कोतवाली कोटद्वार)
4-मु0अ0स0- 87/24, धारा- 2/3 गैंगस्टर एक्ट। (कोतवाली कोटद्वार)
5-मु0अ0स0- 266/24, धारा- 08/2/60 NDPS Act (कोतवाली कोटद्वार)
6-मु0अ0स0- 300/24, धारा- 08/21/60 NDPS Act (कोतवाली कोटद्वार)
अभियुक्त यश भारद्वाज का आपराधिक इतिहास  
1-मु0अ0स0-301/24, धारा- 08/21 NDPS Act (कोतवाली कोटद्वार)
पुलिस टीम
1. प्रभारी निरीक्षक  रमेश तनवार
2. प्रभारी सीआईयू उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा
3. उपनिरीक्षक  पंकज कुमार तिवारी
4. उपनिरीक्षक  विनोद कुमार चपराना
5. अपर उपनिरीक्षक एहसान अली
6. मुख्य आरक्षी  हेमंत कुमार
7. मुख्य आरक्षी  संतोष
8. मुख्य आरक्षी  शशिकांत
9. आरक्षी  पवनीश कवि
10. आरक्षी  राहुल सिंह
11. आरक्षी  हरीश सिंह

Related Articles

हिन्दी English