ऋषिकेश: तपोवन में सांड के हमले में ब्रिटिश नागरिक घायल, हॉस्पिटल में भर्ती

Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश। तपोवन इलाके में ब्रिटिश नागरिक को सांड ने हमला कर घायल कर दिया घटना दोपहर 12:00 बजे के आसपास की है।सांड के हमले में घायल विदेशी नागरिक को तुरंत एसपीएस यानी सरकारी हॉस्पिटल ऋषिकेश लगाया गया दो युवकों के द्वारा.

घटना तपोवन इलाके की है. परमार्थ निकेतन में रहने वाले विदेशी नागरिक ब्रिटेन का रहने वाला है। ग्रैग नाम है (54) वह तपोवन में घूम रहा था मुख्य सड़क पर। उसी दौरान एक सांड ने ग्रैग पर अचानक हमला कर दिया।ग्रैग को पांच टांके लगे हैं। हमले में ग्रैग के गले में सांड के सींग लगने से चोट लगी है। वहीं इस दौरान स्थानीय ब्यापारी जगदीश पंवार और राफ्टिंग व्यापारी दीपक रावत उसको लेकर सीधे  ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय में लेकर आए हैं। फिलहाल विदेशी नागरिक का उपचार जारी है।दोनों युवकों ने तुरंत मदद कर विदेशी नागरिक को उपचार केलिए हॉस्पिटल में लाना उचित समझा अपना काम छोड़ कर.

ALSO READ:  UK: ऑपरेशन कालनेमि, अवैध रूप से रह रही बंगलादेशी महिला गिरफ्तार

क्षेत्र में इससे पहले भी गोवंश के हमले में कई लोग घायल हो चुके हैं। अब पर्यटकों पर हमले के बाद कहीं न कहीं इस तरह आवारा पशुओं पर लगाम लगाने की जरूरत है।हमले में घायल विदेशी पर्यटक स्वर्गाश्रम स्थित परमार्थ आश्रम में ठहरा हुआ है।

Related Articles

हिन्दी English