बुलंदशहर: खुर्जा में निकाली गई मां काली की भव्य शोभायात्रा…देखिये वीडियो में

Ad
ख़बर शेयर करें -

बुलंदशहर : नवरात्र के अवसर पर मां कालरात्रि पर खुर्जा में निकाली गई मां काली की भव्य शोभायात्रा। कोरोना काल के बाद पहली बार भव्य यात्रा निकाली गयी.

देखिये वीडियो में यात्रा =====

ALSO READ:  CG: गोरी तोर सपना” में सुपरस्टार राज साहू और मुस्कान शर्मा की जोड़ी मचाएगी धूम, बहुत जल्द होगी रिलीज़

मां काली की शोभायात्रा को बैंड बाजों के साथ भव्य गांव के विभिन्न स्थानों से होकर गुजरी और शोभायात्रा का जगह-जगह फूल बरसाकर स्वागत किया गया। लोगों ने इस दौरान आनंदित नजर आये और जगह जगह पर शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। मां काली के स्वरूप व लांगुरो ने तलवारबाजी का शानदार प्रदर्शन किया। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह मां काली की पूजा की तथा प्रसाद वितरण किया।शहर में मां काली की शोभायात्रा देखने के लिए लाखों की भीड़ देखने को मिली।

Related Articles

हिन्दी English