यूपी : सुल्तानपुर में बसपा सुप्रीमों मायावती ने केंद्र सरकार पर किया तीखा प्रहार..जानिए..

सुल्तानपुर लोकसभा सीट पर चढ़ा सियासी पारा..

ख़बर शेयर करें -

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ उत्तर प्रदेश की हॉट सीटों में से एक सुल्तानपुर लोकसभा सीट पर सियासी पारा चढ़ गया है,आपको बता दें उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने सुल्तानपुर में जनसभा कर विपक्षियों पर जमकर हमला बोला।सुल्तानपुर से बसपा के लोकसभा प्रत्याशी उदराज वर्मा के लिए जनसभा करने पहुंची मायावती ने साफ तौर पर लोगों को भाजपा के बहकावे में ना आने की लोगों से अपील की है, सुल्तानपुर के मोतीगंज में हुई इस जनसभा में लाखों की संख्या में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता और भारी संख्या में अल्पसंख्यक समाज के साथ-साथ सर्व समाज और महिलाओं ने भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई। बसपा सुप्रीमो ने केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा की भाजपा और आरएसएस अपनी जेब से लोगों को राशन नहीं दे रही है यह जनता के टैक्स के पैसे से ही जनता को राशन दे रही है।इस बात की चर्चा आम है की मायावती की जनसभा के बाद सुल्तानपुर के सियासी गलियारों में मायावती की रैली में उमड़े जनसैलाब के लिहाज से बहुजन समाज पार्टी इस लोकसभा चुनाव में विकल्प बनकर उभरने जा रही है। भीड़ का उत्साह इस कदर ऊंचाइयां छू रहा था मानो बसपा की सुनामी आने वाली हो और विपक्षी उसमें उड़ जाएंगे। फिलहाल चुनाव का परिणाम कुछ भी हो,लेकिन हाथी की हनक से विपक्षी सन्न हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण आज मोतीगंज की जनसभा में देखने को मिला इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल,मुख्य जोन कोर्डिनेटर फैजाबाद देवीपाटन मंडल छोटेलाल मौर्या जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार गौतम, विधानसभा अध्यक्ष जयसिंगपुर रमेश कुमार त्यागी कादीपुर विधानसभा अध्यक्ष राम सजीवन गुप्ता,दर्शन अम्बेडकर, पूर्व मंत्री जियालाल त्यागी,पूर्व पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य श्रीराम पुष्कर, घनश्याम चंद खरवार,अली रिजवान राना,शमशुद्दीन राइन हरीलाल कोटेदार,तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English