यूपी : चार जिलों में ग्रेजुएट ऑफिसर्स एसोसिएशन का हुआ गठन..जानिए

उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई कमेटी..

ख़बर शेयर करें -

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ आज बीएसएनएल में आल इंडिया ग्रेजुएट टेलीकॉम इंजीनयर ऑफिसर्स एसोसिएशन की बिज़नेस एरिया में शाखा का गठन हुआ।इस ब्रांच के अंतर्गत सुल्तानपुर रायबरेली प्रतापगढ़ और जौनपुर हैं। शाखा का गठन परिमंडल सचिव शंकर सरन चौधरी की अध्यक्षता और परिमंडल अध्यक्ष शारदा प्रसाद और सहायक परिमंडल सचिव ज्ञानेंद्र कुमार की उपस्थिति में किया गया। जिसका संचालन रिटर्निंग अधिकारी अजय कुमार मंडल अभियंता ने किया।आपको बता दें सर्व सम्मति से चन्द्र प्रकाश उप मंडल अभियंता सेल्स एवं मार्केटिंग को जिला सचिव, जिला अध्यक्ष अनुराग सिंह,उप मंडल अभियंता रायबरेली एवं जिला कोषाध्यक्ष सुरभि तिवारी उप मंडल अभियंता प्रतापगढ़ और जिला उप सचिव नवीन कुमार अवर दूर संचार अधिकारी जौनपुर को चुना गया।इस मौके पर उप मंडल अभियंता जितेंद्र सिंह राठौर,ओ पी वर्मा,राम दीन कुशवाहा,संदीप शुक्ला,रविन्द्र प्रताप सिंह,सुनील कुमार दुबे, कृष्णा नंदन मौर्य अवर दूरसंचार अधिकारी सहित चारो जिले के ग्रेजुएट ऑफिसर्स एसोसिएशन के लगभग सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English