रब ने बना दी जोड़ी…36 इंच का दूल्हा तो 34 इंच की दुल्हन…बिन बुलाये पहुँच हजारों मेहमान, दूल्हा-दुल्हन हैरान, फिर चला दौर ले-ले सेल्फी का

ख़बर शेयर करें -

ऊपर वाला भी जोड़ियां बना के रखता है. खुशकिस्मत होते हैं वे लोग जिनकी जोड़ियां बनती हैं. यानी शादी होती हैं. मामला बिहार के भागलपुर जिले का है. यहाँ पर 36 इंच का दूल्हा और 34 इंच की दुल्हन की शादी हुई धूम धाम से. फिर क्या था पहुँच गए बिन बुलाये मेहमान वो भी हजारों में. फिर चला सेल्फी का दौर. दूल्हा दुल्हन ने सपनें में भी नहीं सोचा होगा इस कदर इतने मेहमान पहुँच जायेंगे उनकी शादी में. लोगों ने सेल्फी ली बदले में आशीर्वाद दिया सफल दांपत्य जीवन के लिए शुभकामनाएं दी 36-34 इंच के जोड़े को. 24 साल की दुल्हन ममता नवगछिया अभिया बाजार किशोरी मंडल उर्फ़ गुजो मंडल की बेटी है, वहीँ मसारुं निवासी बिंदेश्वरी मंडल का पुत्र मुन्ना भारती 26 वर्ष का है 34 इंच की ममता के साथ मुन्ना की जोड़ी देखते ही बन रही थी. दूल्हा दुल्हन ने काजल लगाकर अपने दिन को ऐतिहासिक बना दिया. फिर शादी में नाच गाना हुआ ठुमके लोगों के.मौके पर मौजूद हर कोई इस जोड़ी को अपने कैमरे में कैद कर रहा था. शादी के दौरान बकायदा गाने भी बज रहे थे. लोगों ने जमकर डांस भी किया DJ पर बज रहा था रब ने बना दी जोड़ी…इस शादी में हजारों की संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे थे. जयमाला के समय लोगों का स्टेज पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ तो रुकने का नाम नहीं ले रहा था. इसलिए कहते हैं रब ने बना दी जोड़ी…

Related Articles

हिन्दी English