ऋषिकेश में 108 एम्बुलेंस में गूंजी किलकारी, जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : जाखो राखो साइयां….अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर तीर्थनगरी में एम्बुलेंस के अन्दर किलकारी गूंजी. शनिवार को देर शाम लगभग ९  बजे के आस- पास १०८ एम्बुलेंस कण्ट्रोल रूम में एक इमरजेंसी  कॉल आई. गुमानीवाला कैनाल रोड से. तुरंत मौके पर EMT अनिकेत और पायलट विजेंद्र  भंडारी एम्बुलेंस लेकर पहुंचे. मरीज एक महिला थी.मरीज को एम्बुलेंस में रख कर सीधे राजकीय चिकितासलय ऋषिकेश ले जाने के लिए रवाना हुआ. लेकिन जैसे ही नटराज चौक के पास पहुंचे महिला सरिता (३७)  को प्रसव दर्द तेज हो गया. एम्बुलेंस में तैनात EMT अनिकेत ने तुरंत मदद कर सफल  प्रसव करवाया और  बेबी बॉय (लड़का) पैदा हुआ. महिला  के साथ उसके पति मणिकांत शर्मा भी थे.  सफल डिलीवरी होने के बाद महिला के पति और एम्बुलेंस स्टाफ ने राहत की सांस ली. जच्चा बच्चा दोनों को राजकीय चिकिसालय लाया गया. दोनों स्वस्थ हैं.  जानकारी के मुताबिक़,  महिला का परिवार मूलतः उछा गाँव शामिली, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.  परिवार ने एम्बुलेंस स्टाफ धन्यवाद कहा.

Related Articles

हिन्दी English