पशुलोक बैराज ऋषिकेश में मिला निगम संविदा कर्मी राम कुमार उर्फ़ नकुल का शव

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : पशुलोक बैराज में  गुरूवार को एक शव मिला. SDRF की टीम ने बरामद किया शव को. जब शिनाख्त की गयी तो नगर निगम कर्मी राम कुमार उर्फ़ नकुल का शव के तौर शिनाख्त हुई. SDRF इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक़,  सर्चिंग के दौरान एस डी आर एफ टीम की मिला पशुलोक बैराज में एक पुरुष का शव, टीम द्वारा शव को बाहर निकालकर जिला पुलिस को किया सुपुर्द,
शिनाख्त के लिए सभी नजदीक थानों  वा पूर्व में डूबे व्यक्तियों के परिजनों को सूचित किया गया. एस डी आर एफ टीम कर रही थी  डूबे व्यक्तियों की तलाश…उसी दौरान शव की शिनाख्त परिजनों द्वारा कर ली गईहै। राम कुमार उर्फ नकुल पुत्र  नरेश चंद उम्र 25 , बाल्मिकी नगर ऋषिकेश निवासी का शव था. सोमवार को त्रिवेणी घाट के पास 72 सीढ़ी के पास गंगा नदी में डूब/कूद  गया था. उसके बाद SDRF लगातार सर्च अभियान चलाये हुई थी. संविदा कर्मी के तौर पर कम करता था  राम कुमार निगम में.

Related Articles

हिन्दी English