पिथौरागढ :उत्त्तराखण्ड पुलिस के इस जवान की बॉडी देखिये, जीती बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप
पिथौरागढ़ : जनपद पिथौरागढ़ में नियुक्त उत्तराखण्ड पुलिस के जवान, आरक्षी रणवीर कम्बोज ने मिस्टर पिथौरागढ़ बॉडीबिल्डिंग चैम्पियनशिप में जीता खिताब, पुलिस अधीक्षक ने शुभकामनाएं देते हुए किया सम्मानित।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा दैनिक कर्तव्यों के साथ-साथ विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओं में भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर उत्तराखण्ड पुलिस का नाम रौशन किया जा रहा है। जिस क्रम में PBBA (Pithoragarh Body Building Association) द्वारा दिनांक- 13.11.2022 को जनपद में आयोजित मिस्टर कुमाँऊ एवं मिस्टर पिथौरागढ़ ओपन बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में जनपद पिथौरागढ़ में नियुक्त आरक्षी रणवीर कम्बोज पुत्र महंगा कम्बोज, निवासी- ग्राम हरिपुरा तह0 गदरपुर जनपद उधमसिंहनगर ने मिस्टर पिथौरागढ़ का खिताब हासिल किया तथा 10,000/- रु0 प्राइज मनी भी जीती। इससे पूर्व में भी आरक्षी रणवीर कम्बोज ने दिनाँक- 06.11.2022 को उत्तराखण्ड बॉडीबिल्डिंग एण्ड फिटनेस एसोसिएशन (UKBBFA) तथा कुमाऊँ बॉडीबिल्डिंग एण्ड फिटनेस एसोसिएशन (KBBFA) द्वारा जनपद नैनीताल में आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में मिस्टर कुमाऊं एवं मिस्टर उत्तराखण्ड में चौथा स्थान प्राप्त कर उत्तराखण्ड पुलिस का नाम रौशन किया। आरक्षी रणवीर कम्बोज वर्तमान में जनपद पिथौरागढ़ के पुलिस लाईन में जिम ट्रेनर के रुप में नियुक्त हैं, जो जिम ट्रेनर दीवान सिंह खोलिया (मिस्टर एशिया) से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह द्वारा दिनाँक- 15.11.2022 को पुलिस कार्यालय में आरक्षी रणवीर कम्बोज को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सम्मानित किया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। आरक्षी रणवीर कम्बोज द्वारा प्राप्त की गई इस उपलब्धि से युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी तथा वह नशे से दूर रहकर शारीरिक व्यायाम की तरफ अपना ध्यान केन्द्रित करेंगे।