उत्तराखंड बेरोजगार संघ अध्यक्ष पद से बॉबी पंवार ने दिया इस्तीफा, जिम्मेदारी दी अब राम कंडवाल को

पंवार ने इस्तीफे के बाद कहा, सृष्टि का नियम है, बदलाव जरुरी है...कंडवाल को दी उन्हूने शुभकामनाएं

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

देहरादून/टिहरी : युवाओं के चेहते और उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने पद से इस्तीफा दे दिया है. कार्यवाहक अध्यक्ष की पद की जिम्मेदारी राम कंडवाल को दी गयी है. हर कोई जानता  है इस संगठन ने काफी मेहनत की है. बेरोजगार  युवाओं की आवाज बन कर धरने प्रदर्शन किये तब जा कर सरकार ने कुछ युवाओं को रोजगार देना शुरू किया…वरना नौकरी देने में राज्य सरकार को   ठण्ड लग जाती थी.  ऐसे में बहुत से युवा ऐसे हैं जो ओवर एज हो गए…रोजगार मिलेगा करके. लेकिन किसी ने नहीं सुनी उनकी. बेरोजगार संघ को उनकी भी सुननी चहिये. आंखिर उनका क्या दोष था. खैर, इस दौरान,  राम कंडवाल ने कहा, ‘ नौकरी के लिए भटकते भटकते न जाने कब लाखों युवाओं की जिम्मेदारी लेने लायक बन गए पता न चला…बेरोजगार संघ द्वारा मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी के लायक समझा गया उसके लिए संघ का आभार, वादा है उसी जोश, जूनून और निडरता के साथ अपना कार्य करेंगे जिसके लिए बेरोजगार संघ जाना जाता है, भाई Bobby Panwar जी ने जो काम युवाओं के लिए पिछले सात वर्षो में किये वो युगों युगों तक याद रखा जाएगा, उनके नेतृत्व में काम करने में जो पाया वो मैं लिख नहीं सकता, बॉबी भाई को भविष्य की बहुत बहुत शुभकामनायें…बस इतना कहूंगा जल्द नई टीम के साथ मैदान में होंगे और युवाओं की मेहनत को लूटकर खाने वाले भ्रष्टाचारी सावधान रहें…” आपको बता दें  बॉबी पंवार ने टिहरी लोकसभा संसदीय क्षेत्र से चुनाव भी लड़ चुके हैं….उन्हूने आज के दिन को भावुक क्षण बताया. बदलाव सृष्टि का नियम है कहा…….साथ ही कंडवाल को शुभ कामनाएं दी हैं. कंडवाल के लिए चुनौती बड़ी है. .. हजारों युवा भटक रहे हैं. उनको रोजगार नहीं मिल रहा है, या नहीं मिला है. उनकी आवाज बनना पड़ेगा. साथ ही काफी युवा ऐसे हैं जो ओवर एज हो गए उनकी जब उम्र थी तब सरकार ने पोस्ट नहीं निकाली,तब निकाली जब वे ओवर एज हो गए….इसके लिये कौन जिम्मेदार होगा ? पंवार ने काफी संघर्ष किया. टीम खड़ी की है.ऐसे में राजनीती के  चन्दन में महकने न  लग   जाए….युवा टीम को  इस बात का  ध्यान रखना होगा. बाकी लड़ाई तो चलती रहेगी….

ALSO READ:  रहने वाला जम्मू का, देहरादून में खुद को अमीर बता कर कई लड़कियों को फंसा चुका था इफराज अहमद लोलू, गिरफ्तार

Related Articles

हिन्दी English