14 जनवरी को बॉबी पंवार और त्रिभुवन पंवार रहेंगे ऋषिकेश में मास्टर जी के समर्थन में इन जगहों पर…जानें

ख़बर शेयर करें -
  • १४ जनवरी यानी मकर संक्रांति से शहर में “मास्टर टीम”, बॉबी पंवार और त्रिबुवन सिंह चौहान पहुंचेंगे पहले दिन जनसंपर्क के लिए 
  • मास्टर थिंक टैंक अब ग्रामीण में काफी कवर करने के बाद शहर में टटोलेगा नब्ज वोटर्स की 

ऋषिकेश : जैसे-जैसे नगर निगम का  चुनाव आगे जा रहा है. राजनीतिक दलों ने  अपने स्टार प्रचारकों को  बुलाना शुरू कर दिया है. ऐसे में नगर निगम मेयर प्रत्याशी के तौर पर दिनेश चन्द्र [मास्टर जी] चुनाव चिन्ह कुल्हाड़ी  के समर्थन में बॉबी पंवार आयेंगे. जनसंपर्क के लिए. इसमें उनके साथ रहेंगे त्रिभुवन चौहान. जिन्हूने विधानसभा चुनाव लड़ा था निर्दलीय प्रत्याशी के दौरा पर,  केदारनाथ विधानसभा से. बॉबी पंवार बरोजगार संघ  अध्यक्ष हैं. वे    टिहरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं. दोनों के आने से मास्टर थिंक टैंक का मानना है यहाँ के वोटर्स खास तौर पर युवाओं पर काफी प्रभाव पड़ेगा. इसलिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है थिंक टैंक.. मंगलवार यानी १४ जनवरी को सुबह जगत पैलेस (रामा पैलेस पिक्चर हाल के सामने) सुबह 10 बजे से शुरू होगा जनसंपर्क, 

फिर देहरादून तिराहा, 

क्षेत्र रोड, 

झंडा चौक 

सुभाष चौक 

मुखर्जी रोड,

तिलक रोड, 

हीरा लाल मार्ग,

आंबेडकर चौक, 

रेलवे रोड, 

त्रिवेणी घाट चौराहा में रहेगा जनसंपर्क. 

Related Articles

हिन्दी English