ऋषिकेश :रायशुमारी कर कांग्रेस संगठन को धार देने पहुंचे बीएम संदीप, बोले साल 2025 को हम देश में संगठन का साल बना रहे हैं

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
  • उत्तराखंड में संगठन में सबको संघर्ष करना है : बीएम संदीप 
  • संगठन सृजन अभियान के तहत  कार्यकर्ताओं के साथ रायशुमारी के माध्यम से उपयुक्त चेहरों की पहचान की जा रही है, 12 सितंबर तक यह प्रक्रिया चलेगी: बीएम संदीप 
  • उत्तराखंड. उड़ीसा. पंजाब और झारखंड  में पार्टी कर रही है : बीएम संदीप, राष्ट्रीय सचिव, AICC
  • अन्य राज्यों के चयनित जिला अध्यक्षों को गुजरात में 10  दिन की ट्रेनिंग दी गयी है : संदीप 
बीएम संदीप, राष्ट्रीय सचिव AICC और देहरादून प्रभारी

ऋषिकेश : (मनोज रौतेला) प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के बुधवार को देहरादून आगमन के बाद अब राष्ट्रीय सचिव बीएम संदीप के आगमन पर  कांग्रेस कार्यकर्ताओं में और हलचल तेज हो गयी है.  आगमन का मुख्य उद्देश्य कांग्रेस संगठन को मजबूत और तेज धार देना है. देहरादून के कांग्रेस संगठन के दो जिलों, जिनमें परवादून और पछवादून हैं. इनमें कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए संदीप पहुंचे हैं.  “संगठन सर्जन अभियान”  के तहत.   जिसके तहत संदीप ने कहा, साल 2025 के साल को हम संगठन का साल बना रहे हैं पूरे देश में. 

बी.एम संदीप, राष्ट्रीय सचिव,AICC और देहरादून प्रभारी
मंगलवार को  जिला देहरादून में दोनों जिलों के  प्रभारी, AICC के राष्ट्रीय सचिव बी.एम. संदीप ने  तीर्थनगरी पहुंच कर  प्रेस वार्ता में अभियान को लेकर पत्रकारों के सामने अभियान की रूप रेखा रखी.   एक तरह  से कहा जाए तो कांग्रेस  ने संगठन की मजबूती के लिए कवायद तेज कर दी है.  प्रेस वार्ता के दौरान, देहरादून जिले में हाल में त्रिस्तरीय चुनाव में जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत पर ख़ुशी जाहिर करते हुए उन्हूने  युवा टीम को बधाई भी दी. साथ ही कहा,  अभियान के तहत,   जिला अध्यक्षों का  चयन किया जा रहा है. हम  ब्लाक लेवल तक भी जा रहे हैं. मैं 10  सितम्बर तक यहाँ पर हूँ. हर जगह जा रहा हूँ. मिल रहा हूँ सभी कार्यकर्ताओं से.  इस दौरान हम  कार्यकर्ताओं के साथ रायशुमारी  कर उनके संगठन की प्रति  निष्ठा और जनमुद्दों को लेकर जमीनी संघर्ष को भी परख रहे हैं.  इसके लिए हर जिले में एक केंद्रीय व तीन राज्य स्तर के पर्यवेक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने राहुल गाँधी की कुछ समय पहले हुई और  वर्तमान में हो रही  यात्राओं को भी जिक्र किया.  साथ ही कहा जैसा कि राहुल गाँधी ने कहा,  यह प्रक्रिया सिर्फ पद भरने के लिए नहीं है. हम चाहते हैं कांग्रेस की विचार धारा वाले लोग मजबूती से आगे आये.  संदीप ने माना हमारी कुछ न कुछ कमी रही है  तभी हो भाजपा को इतनी सीटें मिली हैं, हालाँकि 400 पार का नारा देने वाली भाजपा वह आंकडा पार  नहीं कर  सकी. यह वर्ष हम संगठन, संघर्ष को दे रहे हैं. 
प्रेस वार्ता के दौरान मौजूद कांग्रेस जन
संदीप ने जानकारी देते हुए बताया, अभियान के तहत, 12 सितंबर तक यह प्रक्रिया पूरे प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में  में चलनी है.  जिसके बाद जिला अध्यक्षों के  नाम की घोषणा इसी महीने के अंत तक शीर्ष  नेतृत्व के माध्यम से होगी.. संदीप ने कहा उत्तराखंड  में संगठन  में सभी को संघर्ष करना है.  उन्हूने कहा, पार्टी ने इसी तरह से जिला अध्यक्षों का  चयन गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश, कर्नाटक अन्य  राज्यों में भी किया है. अब उत्तराखंड. उड़ीसा. पंजाब और झारखंड  में पार्टी कर रही है. जो चुने गए हैं उनकी  10 दिन की  ट्रेनिंग पूरी हुई है गुजरात में. 
संदीप ने कहा, सबके विचार जान कर जिला अध्यक्ष के लिए उपयुक्त चेहरों का फीडबैक लिया जा रहा है. अच्छा काम करने वाले जिला अध्यक्षों को दोबारा मौका मिलने की गुंजाइश भी इस कवायद का हिस्सा   है. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में राज्य सरकार के भ्रष्टाचार और बेरोजगारी व अन्य मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाने  के साथ ही पार्टी अब उत्तराखंड, उड़ीसा, पंजाब और झारखंड में  यह  अभियान के तहत काम कर रही है.  कार्यकर्ताओं के बीच रायशुमारी के माध्यम से जिला अध्यक्ष के लिए उपयुक्त चेहरों का फीडबैक लिया जा रहा है. अच्छा काम करने वाले जिला अध्यक्षों को दोबारा मौका मिलने की गुंजाइश भी इस कवायद का हिस्सा  है. उन्होंने आरोप लगाया,  केंद्र सरकार, आरएसएस और निर्वाचन आयोग के वोट  चोरी जैसे गंभीर  कृत्यों  को आम जन तक ले जाना है.  उन्हूने बताया,  पार्टी के कार्यक्रमों का सफल क्रियान्वयन और स्थानीय मुद्दों को पुरजोर ढंग से उठने के लिए भी कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया जा रहा है. इसी कड़ी में उन्हूने  नटराज चौक के पास एक मैरीज हाल में  कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ रायशुमारी  बैठक भी  की.  इस दौरान, प्रेसवार्ता में विधायक फुरकान अहमद, पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह साजवाण, संजय जैन, अरविंद प्रधान, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल, जयेंद्र रमोला,  राजपाल खरोला,  अंशुल त्यागी, दीपक जाटव, महानगर अध्यक्ष एडवोकेट  राकेश सिंह  मियां, डॉक्टर के एस राणा, भगवती प्रसाद सेमवाल आदि लोगो मौजूद रहे.  

Related Articles

हिन्दी English