SPS में भारतीय रेडक्रास सोसायटी उत्तराखंड तथा रोटरी क्लब (दिवास) द्वारा संयुक्त रूप से रक्त दान शिविर आयोजित
ऋषिकेश : भारतीय रेडक्रास सोसायटी उत्तराखंड तथा रोटरी क्लब (दिवास) के संयुक्त तत्वावधान में आज एसपीएस राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश के ब्लड बैंक में एक दिवसीय रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें 12 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। रक्तदान शिविर को संबोधित करते हुए डॉ. पी. के. चंदोला ने कहा कि एक रक्तदाता अपना रक्तदान कर तीन लोगों को जीवन दान देता है। रक्तदान महादान है इसलिए सभी को अपना रक्तदान करना चाहिए। इस अवसर पर चिकित्सालय के सीएमएस डा.प्रदीप कुमार चंदोला , डॉ.एम. के. पाण्डेय, भारतीय रेडक्रास सोसायटी उत्तराखंड के समन्वयक ओम प्रकाश गुप्ता, नगर समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ ऋषिकेश परिक्षेत्र मनोज कुमार गुप्ता “आचार्य मनुश्री” रोटरी क्लब दिवास की अध्यक्षा रो. तनु जैन, रो0 राजीव गर्ग,अक्षित अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, ज्योति मदान, पूनम चौहान आदि उपस्थित रहे।