ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन सुरंग में धमाका 1 मजदूर की मौत कई घायल
ऋषिकेश: कार्यप्रयाग तक जाने वाली रेलवे लाइन में सुरंग के अंदर धमाका होने से एक मजदूर की मौत हो गई है कई घायल बताए जा रहे हैं घटना रतौली के पास हुई है।
ऋषिकेश से कर्णप्रयाग जाने वाली रेलवे लाइन में निर्माणाधीन सुरंग के अंदर बुधवार को ब्लास्ट होने से एक मजदूर गुड्डू जिसका नाम बताया जा रहा है उसकी मौत हो गई कई अन्य मजदूरों को भी घायल बताया जा रहा है वही मजदूरों ने कार्यदाई सस्ता कंपनी मेगा के खिलाफ प्रदर्शन कर पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है और काम बंद कर दिया था बताया जा रहा है कि गुड्डू उस समय कैप्सूल भर रहा था और नजदीक ही ब्लास्टिंग भी रखी हुई थी अचानक में ब्लास्टिंग में धमाका हो गया गुड्डू की वहीं मौत हो गई वहीं कई अन्य मजदूर भी घायल बताए जा रहे हैं वहीं कार्यदाई संस्था मेगा का कहना है कंपनी मजदूर के परिवार के साथ है जो भी नियम के अनुसार होगा वह किया जाएगा