ऋषिकेश में BKTC के सदस्य पंडित श्रीनिवास पोस्ती का किया गया सम्मान महंत रवि प्रपन्नाचार्य के द्वारा

ऋषिकेश : केदारनाथ धाम के वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित एवं बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के सम्मानित सदस्य का ऋषिकेश आगमन पर ऋषि कुमारो के द्वारा वेद मंत्रो एवं पुष्प वर्षा से भव्य दिव्य अभिनंदन किया गया. तुलसी मानस मंदिर गोमुख संकल्प यात्रा के संस्थापक अध्यक्ष महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने बताया पंडित श्रीनिवास पोस्ती ने पर्यावरण संरक्षण संवर्धन जन चेतना अभियान गोमुख संकल्प यात्रा के संरक्षक बनने पर गोमुख संकल्प यात्रा के समस्त सदस्यों ने हर्ष जताया. गोमुख संकल्प यात्रा के संस्थापक अध्यक्ष महंत रवि प्रपन्नाचार्य ने बताया कि 2026 बाबा केदारनाथ भोले बाबा के कपाट खुलने पर गोमुख से लाए हुए पवित्र जल से बाबा का पुरोहितों के द्वारा महा अभिषेक किया जाएगा.इस अवसर पर रमाकांत भारद्वाज योगीराज नवीन जोशी आलोक हरि महाराज आचार्य विनोद शुक्ला सुनील बजाज राम चौबे अनिरुद्ध शर्मा अमन शर्मा आदि मौजूद रहे.



