हरिद्वार चंडी देवी मंदिर का प्रबंधन BKTC ने लिया अपने हाथ में

हरिद्वार : हाईकोर्ट नैनीताल के आदेश के बाद बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) ने बुधवार को हरिद्वार के प्रसिद्द चंडी देवी मंदिर का प्रबन्धन अपने हाथ में ले लिया है. BKTC के CEO विजय थपलियाल की मौजूदगी मेंएक टीम पहुंची मंदिर पुलिस बल के साथ. मंदिर परिसर का दौरा किया और कमान अपने हाथ में ले ली. टीम ने मंदिर के चढ़ावे, रसीद बुकम ऑनलाइन लेनदेन, CCTV और दफ्तर सहित सभी व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया. सीईओ विजय थपलियाल इस दौरान बताया, मंदिर में चार स्टाफ सदस्यों की एक टीम तैनात की गयी है. जो प्रतिदिन साप्ताहिक रिपोर्ट हाईकोट सौपेंगे. हाईकोर्ट ने आपको बता दें, मंदिर के महंत की हरकतों पर नाराजगी जताई थी. नैनीताल हाई कोर्ट ने हरिद्वार के चंडी देवी मंदिर के प्रबंधन की निगरानी बद्री-केदार मंदिर समिति को सौंपने का निर्देश दिया था. यह आदेश मंदिर के चढ़ावे में चोरी के मामले और महंत रोहित गिरी के विवादास्पद निजी जीवन से जुड़ा है, जिसमें उन पर विवाह के बावजूद लिव-इन में रहने और छेड़खानी के आरोप हैं. कोर्ट ने रीना बिष्ट को अग्रिम जमानत देते हुए धार्मिक स्थल पर गलत हरकतों पर कड़ी नाराजगी जताई. अगली सुनवाई 17 अगस्त को होगी. कोर्ट ने मंदिर के चढ़ावे में चोरी के मामले में आरोपित रीना बिष्ट की अग्रिम जमानत मंजूर करने के साथ ही सुरक्षा देने को कहा था. कोर्ट ने मंदिर के रोहित गिरी के महंत होने के बाद भी विवाह करने, लिव इन में रहने के बाद छेड़खानी के मामले में जेल में होने पर हैरानी जताई. पंजाब की महिला की शिकायत महंत को पंजाब पुलिस ले कर गयी थी.