बदरीनाथ मंदिर सिंह द्वार पर फोटो खिंचवाने को लेकर हुए विवाद का बीकेटीसी अध्यक्ष अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने संज्ञान लिया, अब होगी कार्रवाई

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • विवाद करनेवाले शरारती तत्वों की पहचान कर की जायेगी कार्यवाई
  • मर्यादित ढ़ग से  निर्धारित स्थान पर  फोटो खींचें
देहरादून/ गोपेश्वर/ रूद्रप्रयाग: 3 जुलाई। श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी )अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने श्री बदरीनाथ मंदिर सिंह द्वार के आगे फोटो खिंचवाने को लेकर हुए विवाद के संबंध में सोशियल मीडिया पर वाइरल पोस्टों का संज्ञान लिया है। कहा कि अमर्यादित व्यवहार करनेवाले शरारती तत्वों की पहचान कर उनपर कार्यवाई की जायेगी।बीकेटीसी अध्यक्ष ने कहा कि श्री बदरीनाथ धाम एवं केदारनाथ धाम में  मंदिर के 50 मीटर के दायरे में फोटोग्राफी तथा किसी तरह की वीडियोग्राफी एवं रील बनाना वर्जित है इस संबंध में बीकेटीसी द्वारा सूचनापट लगाये गये है तथा मंदिर समिति एवं पुलिस प्रशासन द्वारा लाउडस्पीकर से भी सूचना प्रसारित की जाती है।श्री बदरीनाथ मंदिर सिंह द्वार के ठीक आगे सीढ़ियों पर खड़े होकर फोटो खिंचवाने के बजाय तीर्थयात्रियों से अपील है कि सिंह द्वार के आगे निर्धारित  खुले परिसर में फोटो खिंचवायें।तीर्थयात्रियों से अपील की है कि धामों की गरिमा बनाये रखें इस तरह का व्यवहार करने से आम जनमानस में गलत संदेश जाता है।
ALSO READ:  भारत सरकार द्वारा "राज्य खनन तत्परता सूचकांक (State Mining Readiness Index & SMRI) योजना" के अन्तर्गत उत्तराखण्ड राज्य को श्रेणी-सी में देश में दूसरा स्थान प्राप्त, ₹ 100.00 करोड़ की प्रोत्साहन राशि प्राप्त होगी

Related Articles

हिन्दी English