डोईवाला में चुनाव जीतने के बाद भाजपा के विजयी प्रत्याशियों का हुआ स्वागत

ख़बर शेयर करें -
डोईवाला : भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय मे आज डोईवाला नगर पालिका परिषद के नव निर्वाचित अध्यक्ष व डोईवाला मंडल के सम्मानित अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी  व सभी नव निर्वाचित सभासदों  का जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा उपस्थित कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण कर व मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया गया । साथ भारतीय जनता पार्टी सांगठनिक जिला ऋषिकेश के अन्तर्गत देहरादून नगर निगम के नव निर्वाचित पार्षद व बालावाला मंडल के सम्मानित अध्यक्ष प्रशांत खरोला व अन्य सभी छ पार्षदो का भी माल्यार्पण किया  गया  एवं मिष्ठान खिलाकर उनको बधाई दी गई और स्वागत किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रविंद्र सिह राणा व संचालन जिला महामंत्री राजेंद्र तडियाल जी द्वारा किया गया ।   इस अवसर पर नरेंद्र नेगी ने कहा कि जनता ने मुझे बहुमत दिया है मैं पूरी कोशिश करूंगा कि मैं जनता के विश्वास पर खरा उतरने और संगठन के हित में जो भी कार्य होगा उसको पूरी निष्ठा के साथ निभाने का प्रयास करूंगा I इस अवसर जिला सह प्रभारी नलिन भट्ट , जिला महामंत्री दीपक धमीजा ,जिला उपाध्यक्ष राजकुमार राज, दिनेश सती, मनोज ध्यानी, गणेश रावत, बृजेश चंद्र शर्मा, इन्द्र कुमार गोदवानी, जयंत शर्मा, कनक धनई आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Related Articles

हिन्दी English