भाजपा की लिस्ट आई… हरिद्वार से त्रिवेन्द्र सिंह रावत और पौड़ी से अनिल बलूनी लड़ेंगे चुनाव
देहरादून : आंखिर लम्बे इन्तजार के बाद भाजपा की लिस्ट आउट हो गयी. हरिद्वार और पौड़ी से अनिल बलूनी चुनाव लड़ेंगे. ऐसे में अब सभी सीटों से भाजपा ने अपने प्रय्ताशी घोषित कर दिए हैं. अल्मोड़ा-पिथोरागढ़ से अजय टम्टा को रिपीट किया गया है. जबकि नैनीताल-उधम सिंह नगर सीट अजय भट्ट को रिपीट किया गया है. टिहरी से महारानी माला राज्य लक्ष्मी को टिकट दिया गया है. ऐसे में हरिद्वार और पौड़ी सीट पर कई दावेदार थे. पौड़ी से अनिल बलूनी को टिकट दिया है. जबकि हरिद्वार से त्रिवेन्द्र सिंह रावत को टिकट दिया है. जो पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं. ऐसे में अब कांग्रेस इन सीटों पर किसको टिकट देती है यह भी देखने वाली बात होगी. वहीँ हरिद्वार सीट से डा रमेश पोखरियाल निशंक को टिकट नहीं दिया है. ऐसे में उनके समर्थकों में मायूशी जरुर छा गयी है.