भाजपा युवा मोर्चा (BJYM) ने राहुल गाँधी के सदन में दिए गए बयान के बाद ऋषिकेश में विरोध प्रदर्शन कर फूंका पुतला
- पुरानी चुंगी तिराहे पर जिला अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भी रहे मौजूद विरोध प्रदर्शन में
- राहुल गाँधी देश से मांफी मांगे और पद से इस्तीफा दे : भाजपा युवा मोर्चा
ऋषिकेश : बुधवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा #BJYM ने राहुल गाँधी के सदन में दिए गए हिन्दुओं को लेकर बयान के बाद विरोध प्रदर्शन किया गया. भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार कांग्रेस नेता सांसद राहुल गांधी के द्वारा संसद में हिंदुत्व/हिन्दुवों पर दिए गए बयान से देश वासी नाराज हैं. उसी के मद्देनजर ऋषिकेश के भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्त्ताओ द्वारा हरिद्वार रोड पुरानी चुंगी तिराहे पर राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया. ऋषिकेश भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा अध्यक्ष जगावर सिंह ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को देश विरोधी बयान देने पर देश वासियों से माफी मांगते हुए अपने पद से तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए. इस दौरान, पुतला फूकने वालों मेंभाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष जगावर सिंह, महामंत्री अभिनव पाल, शरद तोमर, भाजपा जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा, दीपक धमीजा, दिनेश सती, जयंत शर्मा, नितिन सक्सेना, अनिकेत गुप्ता, सचिन अग्रवाल, सहित युवा कार्यकर्ता हर्ष पाल, मोहित कुमार, रमन अग्रवाल, मोहित बिट्टू ,प्रवीण पाल, विषुपाल ,सचिन रावत आदि लोग मौजूद रहे. आपको बता दें, इससे पहेल मंगलवार को नटराज चौक पर विश्व हिन्दू परिषद् और बजरंग दल ने भी मिलकर विरोध प्रदर्शन किया था.